ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव में कश्मीर का जिक्र क्यों?पूछने वालों को PM ने कहा ‘डूब मरो’

महाराष्ट्र के अकोला में पीएम मोदी की रैली 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकोला में चुनावी रैली की. अपने भाषण की शुरुआत पीएम मोदी ने मराठी में की. पीएम ने लोगों से अपील की कि इस बार पहले से भी ज्यादा मजबूती से सरकार बनाइए. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में हमने दिखा दिया है कि कौन सी पार्टी और कौन सा गठबंधन इस राज्य को उंचाइयों पर पहुंचा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा-

आपने ऐसे लोगों की सरकार देखी है, जिसका एक ही मकसद था- अपना कल्याण और अपने परिवार का कल्याण. इसके विपरित, फड़णवीस के नेतृत्व में आपने ऐसी सरकार का काम देखा है, जिसका एक ही मकसद रहा है, महाराष्ट्र का विकास, यहां के लोगों का विकास, जन-जन का कल्याण.

विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोग ये पूछ रहे हैं कि आखिर महाराष्ट्र के चुनाव में आर्टिकल जम्मू-कश्मीर का जिक्र क्यों? मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि क्या जम्मू-कश्मीर के लोग भी मां भारती के सपूत हैं. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि आप लोग इस फैसले से खुश हैं, लेकिन वो लोग इस फैसले से खुश नहीं है.

वो लोग एक भारत नहीं देख सकते हैं, उन लोगों को बंटा हुआ भारत ही पसंद है. हमें गर्व है महाराष्ट्र के उन सपूतों पर, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. और आज राजनीति के स्वार्थ और अपने परिवार में डूबे हुए ये लोग ये कहने में लगे हुए हैं कि महाराष्ट्र का जम्मू कश्मीर से क्या लेना देना? डूब मरो, डूब मरो.

पीएम ने आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि एक वक्त ऐसा था, जब महाराष्ट्र बम धमाकों से हिल जाता था. कभी, बस में ब्लास्ट तो कभी ट्रेन में ब्लास्ट की खबरें आतीं थीं. उस दौरान बम ब्लास्ट के जो आरोपी सामने आए वो देश से निकल गए और विदेश में अपना बसेरा बना लिया. आज हिंदुस्तान ये पूछ रहा है कि आखिर वो गुनहगार कैसे इस देश से भाग गए. महाराष्ट्र को खून के रंग से रंग देने वालों के साथ, कुछ नेताओं की लोगों की रंगरेलियां चलती थीं, इन्हें पता था कि इनकी पोल खुलने वाली है, इन्हें पता था कि इनके कारनामें सामने आएंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणाःJJP के सपोर्ट में आए अशोक तंवर,कहा-कांग्रेस का घमंड टूटेगा

अब नए-नए पन्ने खुलने शुरू हुए हैं, अब सामने आ रहा कि उन लोगों से किसके किस तरह  से संबंध थे. महाराष्ट्र के नेताओं को पता था कि एक दिन उनकी पोल खुलने वाली है. इन नेताओं को मालूम था कि उनके कारनामे एक दिन सामने आएंगे, वो डरे हुए थे इसलिए पिछले कुछ महीनों से उन लोगों ने भारत सरकार को और जांच एंजेसियों को बदनाम करना शुरू कर दिया था. क्योंकि उनको पता था कि मुसीबत आने वाली है, लेकिन अब वक्त बदल चुका है. हर कारनामे का जवाब देश लेकर रहेगा, इन लोगों की हरकतों पर आपने 2014 में केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार बनाई और अब बार फिर आप इनके मंसूबों पर पानी फेरने जा रहे हैं. 

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें-

  • बीते 5 वर्ष में गरीबों के सशक्तिकरण से सशक्त परिवार, सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माण में हम जुटे हैं.
  • उज्ज्वला योजना से लेकर आवास योजना तक, आयुष्मान योजना से लेकर मुद्रा योजना का लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है.
  • 5 वर्ष पहले तक यहां सिंचाई और पानी के नाम पर क्या क्या खेल होते थे, उनसे आप अच्छी तरह वाकिफ हैं. कांग्रेस और राष्ट्रवादी (NCP) की भ्रष्टवादी युति ने महाराष्ट्र को दशकों पीछे धकेल दिया था.
  • बैराज बनाने का काम हो, जलयुक्त शिवार हो, पूरी निष्ठा के साथ इस क्षेत्र का विकास हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×