ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव कैबिनेट का 30 को विस्तार,अजित पवार बन सकते हैं डिप्टी CM

अजित पवार दो बार पृथ्वीराज चव्हाण के शासन में उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह तीसरी बार डिप्टी सीएम बन सकते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार 30 दिसंबर को हो सकता है. कैबिनेट विस्तार में अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. पीटीआई ने एनसीपी के सूत्र के हवाले से कहा है कि 30 दिसंबर को अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना एनसीपी को गृह मंत्रालय नहीं देना चाहती है. जबकि अजित पवार की दिलचस्पी इस मंत्रालय में भी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो बार उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं अजित पवार

अजित पवार दो बार पृथ्वीराज चव्हाण के शासन में उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हाल ही में उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी, हालांकि, साढ़े तीन दिन के कार्यकाल में वह अपना पद नहीं संभाल सके. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. अजित पवार की एनसीपी में वापसी भी हो गई थी.

शिवसेना कोटे से इन नामों की चर्चा

  • अनिल परब
  • उदय सामंत प्रकाश अबिटकर
  • शमबू राजे देसाई
  • गुलाबराव पाटिल
  • दादा भूसे
  • सुहास कानदे
  • संजय राठौड़
  • आशीष जयसवाल
  • सुनील प्रभु
  • रवींद्र वाईकार
  • बच्चू कड़ू
  • मंजुला गावित

दिवाकर रावते या रामदास कदम में से एक को मंत्री बनाया जा सकता है. दोनों विधान परिषद के सदस्य हैं.

एनसीपी कोटे से ये बन सकते हैं मंत्री

  • अनिल देशमुख
  • राजेंद्र शिंगणे (विदर्भ)
  • हसन मुश्रीफ
  • धनंजय मुंडे(मराठवाड़ा)
  • जितेंद्र आव्हाड
  • मकरंद पाटिल (सतारा)
  • दिलीप वळसे-पाटिल
  • दिलीप बनकर (नासिक)
  • नवाब मलिक अनिल
  • भाईदास पाटिल (खानदेश)
  • धर्मराव बाबा आत्राम
  • रोहित पवार
  • अजित तटकरे

राजेश टोपे और भारत भालके में से किसी एक को विधानसभा उपाध्यक्ष पद दिया जा सकता है .

शिवसेना और NCP अपने कोटे के सभी मंत्री पद शायद अभी न भरे. चूंकि कई विधायक मंत्री पद ना मिलने से नाराज हो सकते है ऐसे में उनकी उम्मीद कायम रखने के लिए दो-तीन मंत्री पद खाली रखे जा सकते हैं. 

कांग्रेस के ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

  • के.सी पाडवी
  • विजय वड्डेटीवार
  • यशोमति ठाकुर
  • अशोकराव चव्हाण
  • अमित देशमुख
  • वर्षा गायकवाड़
  • सतेज पाटिल
  • नसीम खान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×