ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं समय हूं, इंदिरा गांधी और बाल ठाकरे की साथ में तस्वीर लाया हूं

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का नया गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में 'पोस्टर पॉलिटिक्स' भी खूब हो रही है. उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. मुंबई में शिव सेना भवन के नजदीक एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें इंदिरा गांधी के साथ मुलाकात करते हुए बाल ठाकरे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कई और तरह के पोस्टरों के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्टर में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की तस्वीर के साथ बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है - 'बालासाहेब ठाकरे का सपना पूरा हुआ, शिवसेना का मुख्यमंत्री'. पोस्टर के एक तरफ एक पुरानी तस्वीर है, जिसमें इंदिरा गांधी और बाल ठाकरे एक दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं.

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

इंदिरा के समर्थक रहे हैं बालासाहेब

आम धारणा के उलट, बाल ठाकरे इंदिरा गांधी की कई नीतियों के समर्थक थे. इससे पहले करीब दो मौकों पर शिवसेना ने कांग्रेस का समर्थन किया था. 1975 में जब इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू कर दिया था, तब बाल ठाकरे ने इस कदम का समर्थन किया था, जबकि बाकी ज्यादातर पार्टियां इसका जोरदार विरोध कर रही थी.

बुधवार को शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने चुनाव जीतने के लिए बाल ठाकरे की तस्वीर का सहारा लिया. राउत ने कहा, “महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए पिछले 25 साल से उन्होंने बालासाहेब ठाकरे के पोस्टरों का इस्तेमाल किया.”  
0

चारों तरफ पोस्टरों की भरमार

इसके अलावा शिवसेना ने और भी कई तरह के पोस्टर मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में लगाए हैं. शिवसेना की ओर से पहली बार राज्य में कोई मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है, और शिवसैनिकों में इसकी खुशी इन पोस्टरों के जरिए साफ दिख रही है.

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने भी पोस्टर लगाकर जीत के जश्न में शरीक होने का ऐलान किया है.

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि वे पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे के सपने को साकार कर रहे हैं. ठाकरे ने 1966 में शिवसेना की नींव रखी थी. उन्होंने मराठी अखबार 'सामना' की भी शुरुआत की थी. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कभी कोई आधिकारिक पद ग्रहण नहीं किया. 17 नवंबर 2012 को कार्डियक अरेस्ट की वजह से 86 साल की उम्र में बाल ठाकरे का निधन हो गया था.

(इनपुट: ANI)

ये भी पढ़ें - MVA का कॉमन एजेंडाः किसानों का कर्ज तुरंत माफ, 1 रुपये में इलाज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×