ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: शिवसेना संग गठबंधन पर कांग्रेस कार्यकारिणी की मुहर  

महाराष्ट्र: शिवसेना संग गठबंधन पर कांग्रेस कार्यकारिणी की मुहर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस कार्यकारिणी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार सीडब्ल्यूसी ने शिवसेना संग गठबंधन को हरी झंडी दे दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्यकारिणी की बैठक के बाद महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,

“हमने राकांपा के साथ अपनी बातचीत के बारे में सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी है.”

तीनों पार्टियों की शुक्रवार को मुंबई में एक बैठक प्रस्तावित है, जहां गठबंधन की घोषणा हो सकती है. कांग्रेस-NCP के बीच बुधवार को पांच घंटे की लंबी बैठक चली थी, जो लगभग आधी रात खत्म हुई थी और उसके बाद फोन पर शिवसेना के साथ एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बनी थी.

0

अंतिम निर्णय अगले दो दिन में : संजय राउत

इससे पहले शिवसेना के नेता संजय राउत ने गुरुवार को ये दावा किया है कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर अंतिम निर्णय अगले दो दिन में ले लिया जाएगा.

आपको बता दें कि ये खबरें सामने आ रहीं थीं कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. एनसीपी के सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी को 2.5-2.5 साल के लिए मुख्यमंत्री पद दिया जाएगा, जिसमें पहली बारी शिवसेना की होगी. वहीं कांग्रेस के पास 5 साल के लिए उपमुख्यमंत्री पद रहेगा.

(इनपुट:IANS)

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र:सरकार गठन पर अंतिम निर्णय अगले दो दिन में : संजय राउत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×