ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: फडणवीस का दिल्ली दौरा,सरकार के सवाल पर शाह से मिलेंगे 

महाराष्ट्र में सरकार का पेच अब भी फंसा हुआ है. अब फडणवीस शाह से मिल कर बनाएंगे नई रणनीति 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार जल्द बनेगी और वह शिवसेना के साथ ही बनेगी. फडणवीस सोमवार को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे. वहीं शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोगों को जल्दी ही पता चल जाएगा कि उनकी पार्टी सत्ता में आ गई है. इधर, एनसीपी लीडर अजित पवार ने कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष में बैठेगी. हालांकि उनके पास शिवसेना नेता संजय राउत का टेक्स्ट मैसेज आया था और वह उनसे बात करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडणवीस सोमवार को दिल्ली में अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे.हालांकि घोषित एजेंडा बिन मौसम बरसात से परेशान महाराष्ट्र के किसानों के लिए शाह से ज्यादा मदद की मांग है. लेकिन समझा जा रहा है कि शिवसेना के साथ सरकार बनाने का फॉर्मूला शाह की मदद से तय होगा.

इससे पहले,बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेने अकोला पहुंचे सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार शिवसेना के साथ ही बनेगी. सरकार को लेकर गतिरोध खत्म होगा और जल्दी ही सरकार बनेगी.

उद्धव ने कहा,किसानों के लिए पैकेज नाकाफी

उद्धव ठाकरे भी अकोला के दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने कहा लोगों को जल्दी ही पता चल जाएगा कि उनकी पार्टी सत्ता में आ गई है. उन्होंने कहा, राज्य में बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसल के नुकसान के लिए सिर्फ दस हजार करोड़ रुपये का पैकेज नाकाफी है.

इस बीच एनसीपी लीडर अजित पवार ने पत्रकारों से कहा

शरद पवार साहब ने पहले ही कह दिया है कि वो कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे तो सीएम बनने की बात कहां से आती है. संजय राउत जी ने 175 विधायकों का आंकड़ा दिया है, वो कहां से आया पता नहीं.मुझे संजय राउत का मैसेज आया था, उस वक्त मैं अपनी पार्टी की मीटिंग में था. अब उनसे बात कर पूछूंगा की क्या काम है. जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का मैनडेट दिया है. हम विपक्ष में बैठने का काम करेंगे.

राज्यपाल से मिलेंगे राउत

सूत्रों के मुताबिक शिवसेना नेता संजय राउत जल्द राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. राउत राज्यपाल से मांग करेंगे की वह जल्द सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बुलाएं. अगर सबसे बड़ा दल सरकार बनाना नहीं चाहता है तो राज्यपाल दूसरी पार्टी से बात करें.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि अगर बीजेपी के साथ उनकी सरकार नहीं बनती है तो वे क्षेत्रीय पार्टियों के साथ सरकार बनाएगी. इस लेख में कहा गया कि जब बीजेपी बहुमत साबित करने में असफल होगी तब हम सेकंड लार्जेस्ट पार्टी के रूप में दावा पेश करेंगे. दूसरी ओर सएनसीपी प्रमुख शरद पवार के सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने की संभावना जताई जा रही है. पवार ने शनिवार को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ सरकार बनाने के मुद्दे पर बैठक की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×