जहां एक तरफ पूरा महाराष्ट्र बाढ़ की चपेट में है और लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं, वहीं राज्य के एक मंत्री इस आफत के बीच सेल्फी वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र के जल संशाधन मंत्री गिरीश महाजन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मंत्री जी बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने निकले हैं. इस सेल्फी वीडियो में मंत्री हंसते हुए दिख रहे हैं और कैमरे की तरफ हाथ भी हिला रहे हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां लाखों लोगों को दूसरी सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. महाराष्ट्र के मंत्री महाजन इसी बाढ़ प्रभावित जिले कोल्हापुर आए थे. इस दौरान वो एनडीआरएफ की बोट में पुलिस अधिकारियों के साथ दिख रहे हैं.
विपक्ष ने बोला हमला
महाराष्ट्र के मंत्री का ये सेल्फी वीडियो सामने आते ही विपक्ष भी हमलावर हो गया. एनसीपी ने इसे लेकर मंत्री पर जमकर हमला बोला. एनसीपी ने कहा है कि मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाके में घूमने गए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एनसीपी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से महाजन के इस्तीफे की मांग की. एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या सत्ताधारी लोगों में संवेदनशीलता बची है?
महाराष्ट्र के कई जिले एक बार फिर जलमग्न हो चुके हैं. राज्य के पांच पश्चिमी जिलों में दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
इस सेल्फी वीडियो में एक व्यक्ति बोट पर बैठकर शूट करता दिख रहा है. इस सेल्फी वीडियो में जब व्यक्ति ने मंत्री जी को फ्रेम किया तो उन्होंने हंसते हुए वीडियो के लिए पोज दिया और अपना हाथ भी हिलाया. इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है इसमें भी सेल्फी वीडियो में मंत्री जी सड़क पर खड़े होकर इलाके का जायजा लेते दिख रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)