ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: भारी बाढ़ के बीच सामने आया मंत्री का सेल्फी वीडियो

मंत्री गिरीश महाजन पर विपक्ष हुआ हमलावर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जहां एक तरफ पूरा महाराष्ट्र बाढ़ की चपेट में है और लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं, वहीं राज्य के एक मंत्री इस आफत के बीच सेल्फी वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र के जल संशाधन मंत्री गिरीश महाजन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मंत्री जी बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने निकले हैं. इस सेल्फी वीडियो में मंत्री हंसते हुए दिख रहे हैं और कैमरे की तरफ हाथ भी हिला रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां लाखों लोगों को दूसरी सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. महाराष्ट्र के मंत्री महाजन इसी बाढ़ प्रभावित जिले कोल्हापुर आए थे. इस दौरान वो एनडीआरएफ की बोट में पुलिस अधिकारियों के साथ दिख रहे हैं.
0

विपक्ष ने बोला हमला

महाराष्ट्र के मंत्री का ये सेल्फी वीडियो सामने आते ही विपक्ष भी हमलावर हो गया. एनसीपी ने इसे लेकर मंत्री पर जमकर हमला बोला. एनसीपी ने कहा है कि मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाके में घूमने गए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एनसीपी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से महाजन के इस्तीफे की मांग की. एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या सत्ताधारी लोगों में संवेदनशीलता बची है?

महाराष्ट्र के कई जिले एक बार फिर जलमग्न हो चुके हैं. राज्य के पांच पश्चिमी जिलों में दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सेल्फी वीडियो में एक व्यक्ति बोट पर बैठकर शूट करता दिख रहा है. इस सेल्फी वीडियो में जब व्यक्ति ने मंत्री जी को फ्रेम किया तो उन्होंने हंसते हुए वीडियो के लिए पोज दिया और अपना हाथ भी हिलाया. इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है इसमें भी सेल्फी वीडियो में मंत्री जी सड़क पर खड़े होकर इलाके का जायजा लेते दिख रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×