ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजित पवार की बगावत MVA के लिए झटका, लेकिन कांग्रेस के लिए मौका कैसे? 5 प्वाइंट

महाराष्ट्र में जिसे 'सबसे कमजोर कड़ी' कहा जा रहा था, अब वह कांग्रेस MVA में सबसे स्थाई साबित हो रही है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इसमें कोई शक नहीं कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में विपक्ष के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) का NCP के अन्य विधायकों के साथ शिंदे-बीजेपी सरकार में शामिल हो जोना महाविकास अघाड़ी के लिए एक बड़ा झटका है.

हालांकि, अजित पवार के साथ कुल कितने विधायक गए हैं ये अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस विभाजन से NCP और महाविकास अघाड़ी कमजोर जरूर हुए है.

शिवसेना के विभाजन के बाद, NCP एमवीए में संख्यात्मक रूप से सबसे मजबूत भागीदार बन गई थी और यही पार्टी वैचारिक मतभेदों के बावजूद शिवसेना और कांग्रेस को एक साथ लेकर आई थी. नेशनल पॉलिटिक्स के नजरिए से भी इसने विपक्ष को बैकफुट पर ढ़केल दिया है, क्योंकि राष्ट्रीय विपक्ष के गणित का एक बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र में एमवीए के अंकगणित पर निर्भर था.

हालांकि, इसने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को एक मौका भी दे दिया है. आईए जानते हैं, कैसे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. कांग्रेस अब MVA में सबसे बड़ी पार्टी

यह स्पष्ट नहीं है कि एनसीपी के 53 विधायकों में से कितने पार्टी से अलग हो गए हैं. हालांकि, इसकी पूरी संभावना है कि एनसीपी की सीटें अब कांग्रेस से कम हो जाएंगी, जिसके पास अभी 45 विधायक हैं.

पिछले साल एकनाथ शिंदे के अलग होने के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना पहले ही 17 सीटों पर सिमट गई थी.

इसलिए, महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ी विधायकों की संख्या के साथ, कांग्रेस अब महा विकास अघाड़ी में सबसे बड़ा दल बनने के लिए तैयार है.

अब कांग्रेस पार्टी विपक्ष के नेता पद के लिए दावा कर सकती है, लेकिन फिलहाल उसने शरद पवार के वफादार विधायक एनसीपी के जितेंद्र अवहाद को कार्यवाहक विपक्षी नेता के रूप में नामित करने दिया है.

2. कांग्रेस ने खुद को एमवीए में सबसे स्थिर पार्टी साबित किया

जब 2019 में एमवीए का गठन हुआ था, तो कई पर्यवेक्षक कहते थे कि कांग्रेस गठबंधन की सबसे कमजोर कड़ी है. चार साल बाद, ग्रैंड ओल्ड पार्टी तीनों पार्टियों में सबसे स्थिर साबित हुई है.

शिवसेना और एनसीपी के विपरीत, इसके 45 विधायकों में से किसी ने भी अब तक अपनी पार्टी नहीं तोड़ी है, बल्कि कांग्रेस ने 2023 की शुरुआत में एक कड़े मुकाबले में पुणे में बीजेपी के गढ़ कसबा पेठ पर कब्जा करके अपनी सीटें 44 से बढ़ाकर 45 कर ली थीं.

अशोक चव्हाण और बालासाहेब थोराट जैसे बड़े कांग्रेस नेताओं के संभावित बाहर निकलने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन उनमें से किसी ने भी कांग्रेस नहीं छोड़ी.

राष्ट्रीय दृष्टिकोण से भी, जबकि कांग्रेस को पिछले नौ सालों में अपने हिस्से से ज्यादा फेलियर्स का सामना करना पड़ा है, उसने यह भी दिखाया है कि दलबदल के बाद खुद को कैसे पुनर्जीवित किया जाए.

ये उससे स्प्ष्ट है जिस तरह से कांग्रेस ने इस साल की शुरुआत में कर्नाटक में जीत हासिल की और मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व वाले विभाजन के बाद फिर खड़ी हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. पूरे महाराष्ट्र में उपस्थिति

कांग्रेस एमवीए में एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसकी पूरे महाराष्ट्र में उपस्थिति है. विदर्भ में शिवसेना और एनसीपी दोनों ऐतिहासिक रूप से कमजोर रही हैं. अपने-अपने विभाजन के बाद वे अलग-अलग क्षेत्रों में और भी कमजोर हो गए हैं. उदाहरण के लिए, उद्धव ठाकरे की सेना मुंबई पर बहुत अधिक निर्भर हो गई है, जहां उसके अधिकांश विधायक वफादार बने हुए हैं.

NCP अन्य क्षेत्रों की तुलना में पश्चिमी महाराष्ट्र में ज्यादा मजबूत रही है. ये देखना अभी बाकी है कि विभाजन के बाद क्षेत्र में पार्टी संगठन का क्या होता है, क्योंकि पिछले कुछ समय से अजित पवार वहां की कमान संभाल रहे हैं.

कांग्रेस के लिए अब रणनीति राज्य में एक मजबूत नेतृत्व पेश करने की होगी. इसमें राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व प्रमुख बालासाहेब थोराट और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के बीच संतुलन बनाना होगा, साथ ही सुनील केदार, सतेज 'बंटी' पाटिल और प्रणीति शिंदे जैसे युवा और होनहार नेताओं को भी प्रमुखता देनी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. आधार

दलित, मुस्लिम और मराठा मतदाताओं के मजबूत समर्थन के साथ कांग्रेस का ऐतिहासिक रूप से महाराष्ट्र में विविध आधार रहा है. हालांकि, समय के साथ एनसीपी मुख्य मराठा पार्टी के रूप में उभरी और शिवसेना का भी उनमें दबदबा बढ़ गया.

एनसीपी के टूटने और सेना के कुछ मराठा चेहरों के दूर जाने से अब कांग्रेस को अपना खोया हुआ समर्थन वापस पाने का मौका मिल गया है. हालांकि, कांग्रेस के लिए अवसर मराठा मतदाताओं से परे है.

कांग्रेस और बाद में NCP में मराठा वर्चस्व ने बीजेपी को 1990 के दशक के दौरान खासकर दिवंगत गोपीनाथ मुंडे के नेतृत्व में, ओबीसी मतदाताओं के बीच बढ़त हासिल करने में मदद की थी.

लेकिन अब, बीजेपी मराठों को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. इसका उदाहरण ये है कि कैसे उसने राज्य में एक मराठा सीएम और अब डिप्टी सीएम बनाया है. चूंकि शिंदे, पवार और देवेंद्र फड़नवीस सभी प्रमुख जातियों से हैं, इससे कांग्रेस के पास ओबीसी और दलितों को लुभाने का मौका है.

महाराष्ट्र में ओबीसी का बीजेपी को ठीक-ठाक समर्थन मिलने के बावजूद, आरोप लगते रहे हैं कि पार्टी ने उन्हें उनका हक नहीं दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरिष्ठ ओबीसी नेता एकनाथ खडसे ने बीजेपी और खासकर देवेंद्र फड़णवीस पर ओबीसी को दरकिनार करने का आरोप लगाया है. ऐसे आरोपों को संबोधित करने के लिए ही बीजेपी ने एक ओबीसी चंद्रशेखर बावनकुले को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नामित किया है.

हालांकि, इसमें कोई शक नहीं है कि एक खालीपन है जिसका अभी भी फायदा उठाया जा सकता है अगर कांग्रेस उस दिशा में कड़ी मेहनत करती है और एक मजबूत ओबीसी नेतृत्व को बढ़ावा देती है तो ये कांग्रेस के फायदे में रहेगा.

यही बात दलितों पर भी लागू होती है. NCP और कांग्रेस में मराठा वर्चस्व ने बीजेपी, विभिन्न आरपीआई गुटों और बाद में प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी को कांग्रेस के दलित वोट बैंक में सेंध लगाने का मौका दिया था. अब कांग्रेस के पास इस वर्ग में अपना समर्थन दोबारा से हासिल करने का मौका है.

हाल ही में, कई राज्यों में कांग्रेस के लिए दलित समर्थन फिर से जुटने लगा है. सर्वे के अनुसार, पार्टी हाल के कर्नाटक चुनावों में लगभग 60 प्रतिशत दलित वोट हासिल करने में सफल रही. और सर्वे से ही पता चलता है कि मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस के लिए दलित समर्थन में बढ़ोतरी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

MVA की पुनः कल्पना

अजित पवार के जाने से अब एमवीए की फिर से कल्पना करने की गुंजाइश मिल गई है. अब तक, एनसीपी उस गठबंधन का आधार रही है जो वैचारिक विरोधियों शिवसेना और कांग्रेस को एक साथ लेकर आई. एनसीपी और खास तौर पर शरद पवार उस भूमिका को निभाते रहेंगे, लेकिन अजित पवार के बाहर निकलने से अब कांग्रेस को एक बड़ी नेतृत्व भूमिका निभाने का मौका मिलेगा.

कांग्रेस को उद्धव ठाकरे को अपने पक्ष में रखने के लिए और कोशिशें करनी होंगी. विनायक दामोदर सावरकर मुद्दे जैसे वैचारिक मतभेदों के बावजूद, ठाकरे और कांग्रेस अब तक सौहार्दपूर्ण समीकरण बनाए रखने में कामयाब रहे हैं.

अब जब बीजेपी पर सेना और एनसीपी दोनों में फूट डालने का आरोप लग रहा है, तो बीजेपी को हराना उद्धव ठाकरे और शरद पवार-सुप्रिया सुले के लिए अस्तित्व का सवाल बन गया है. उनके लिए कांग्रेस के साथ काम करना ही एकमात्र विकल्प है.

एमवीए की फिर से कल्पना करने का एक और पहलू है प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी से संबंधित है. प्रकाश अंबेडकर एनसीपी, खासकर अजित पवार के कड़े आलोचक रहे हैं और पिछले कुछ समय से भविष्यवाणी करते रहे हैं कि NCP बीजेपी में शिफ्ट हो सकती है. अजित पवार के बाहर निकलने के साथ, अम्बेडकर अब सही साबित हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंबेडकर सैद्धांतिक रूप से उद्धव ठाकरे की सेना के साथ गठबंधन के लिए सहमत हो गए हैं. उन्हें कांग्रेस से भी कोई खास दिक्कत नहीं है. ये वो एनसीपी है जिसके खिलाफ प्रकाश अंबेडकर रहे हैं. आंशिक रूप से ऐसा इसलिए है, क्योंकि एनसीपी को प्रमुख जाति हितों को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए देखा जाता है.

एनसीपी के अब कमजोर होने के साथ, एमवीए के भीतर प्रकाश अंबेडकर के वंचित बहुजन अघाड़ी को शामिल करने की गुंजाइश अब बढ़ गई है. ये याद रखना चाहिए कि इसी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में कई सीटों पर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को काफी नुकसान पहुंचाया था. एमवीए और वंचित बहुजन अघाड़ी का एक साथ आना दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×