ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: सरकार के आसार, सेना-NCP को कांग्रेस की ‘हां’ का इंतजार

कांग्रेस शाम 4 बजे महाराष्ट्र के नेताओं के साथ करेगी बैठक

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना पूरी तरह तैयार है, उसे बस कांग्रेस और एनसीपी की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. इसी बीच महाराष्ट्र को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें शिवसेना को समर्थन देने पर काफी लंबी चर्चा हुई. बैठक के बाद बताया गया कि एक बार फिर शाम 4 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र के हालात पर पार्टी नेताओं ने चर्चा की. उन्होंने बताया,

“बैठक में महाराष्ट्र को लेकर बातचीत हुई, लेकिन अब महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. जिसके बाद शाम 4 बजे एक बार फिर बैठक होगी. जिसमें पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी और किसी भी नतीजे तक पहुंचेगी.”
0

एनसीपी को कांग्रेस की हां का इंतजार

एनसीपी कोर कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद पार्टी नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा,

हमारी जिम्मेदारी है कि हम वैकल्पिक सरकार बनाएं. पवार साहब पहले ही कह चुके हैं कि जो भी फैसला होगा, वो कांग्रेस के साथ किया जाएगा. कांग्रेस शाम को बैठक करने जा रही है. हम इंतजार कर रहे हैं कांग्रेस क्या फैसला ले रही है. हमने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा है. इसीलिए दोनों पार्टियां साथ में फैसला लेंगी.

उन्होंने कहा, शिवसेना नेता ने इस्तीफा दे दिया है, जिससे ये तय हो चुका है कि वो एनडीए से बाहर निकलने वाले हैं. अब बस हमें कांग्रेस के फैसले का इंतजार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिश जारी है, लेकिन अभी हम किसी भी तरह की घोषणा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक भी चाहते हैं कि शिवसेना के साथ सरकार बनाई जाए. लेकिन पार्टी आला कमान ही आगे तय करेंगे कि सरकार बनाने के लिए समर्थन देना है या नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×