ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडनवीस कैबिनेट के विस्तार में कुछ मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

महाराष्ट्र में कुछ मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देवेंद्र फडनवीस ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र में उनकी सरकार के कैबिनेट को बढ़ाया जाएगा. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक नए मंत्री 16 जून को शपथ लेंगे. सुबह 11 बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा.

सूत्रों के मुताबिक प्रकाश मेहता, राजकुमार बडोले, विष्णु सावरा, प्रवीण पोते और दिलीप कांबले की मंत्रिपरिषद से विदाई हो सकती है.प्रकाश मेहता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. उनपर लोकायुक्त की जांच भी जारी है. उनके खिलाफ ताडदेव की मिल कंपाउंड के एसआरए प्रोजेक्ट में बिल्डर को लाभ पहुंचाने के आरोप हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें 17 जून से ही महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र चालू होने वाला है. यह इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले आखिरी सत्र है.

देवेंद्र फडनवीस ने इस बारे में कहा,'कैबिनेट विस्तार पर मेरी एक मीटिंग हो चुकी है और फाइनल मीटिंग आज रात होगी.' पिछले कुछ दिनों में फडनवीस और वित्तमंत्री सुधीर मुंगंतिवार ने कैबिनेट विस्तार के बारे में इशारा किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फडनवीस ने विस्तार को लेकर शुक्रवार रात को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी के नेता अविनाश माहातेकार फडनवीस सरकार में शामिल होंगे.

ये बन सकते हैं मंत्री

  • राधाकृष्ण विखे पाटिल- अहमदनगर
  • जय दत्त खीरसागर- बीड
  • अनिल बोंडे- अमरावती
  • आशीष शेलार- मुंबई
  • तानाजी सावंत- यवतमाल
  • अविनाश माहातेकर (आरपीआई)- मुंबई
  • अतुल साल्वे- औरंगाबाद
  • संजय बाघड़े- मयाल
  • संजय कुते- शेगांव
  • सुरेश खडे-सांगली
  • प्रोफेसर उल्के-यवतमाल

फिलहाल फडनवीस कैबिनेट में 37 मंत्री हैं. इनमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. कैबिनेट में 5 नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. माना जा रहा है फडनवीस कुछ पुराने मंत्रियों की छुट्टी से नए मंत्रियों का कोटा पूरा करेंगे.

पढ़ें ये भी: नीति आयोग बैठक: PM ने 5 साल में इकनॉमी को डबल करने का टारगेट दिया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×