ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी का ‘जय श्री राम’ हमें मंजूर नहीं: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि उन्हें किसी पार्टी के नारे से कोई दिक्कत नहीं है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आजकल अपने वायरल वीडियो के कारण भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें ममता बनर्जी के काफिले के सामने कुछ लोग जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. बाद में ममता अपनी गाड़ी से उतरती हैं और लोगों को डांटने लगती हैं. ऐसा ही एक और वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है.

अब ममता बनर्जी ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि उन्हें किसी पार्टी के नारे से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन किसी धार्मिक और सामाजिक नारे के राजनीतिक इस्तेमाल से दिक्कत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुझे किसी भी राजनीतिक पार्टी के नारे से कोई दिक्कत नहीं है. सबके पास अपना स्लोगन है. मेरी पार्टी का स्लोगन है जय हिंद, वंदे मातरम. लेफ्ट का है इंकलाब जिंदाबाद. हम सब एक दूसरे की इज्जत करते हैं.
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि उन्हें किसी पार्टी के नारे से कोई दिक्कत नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी धार्मिक नारे का सियासी इस्तेमाल कर रही है. नफरत फैला रही है जो सोची समझी साजिश है.

जय सिया राम, जय राम जी की, राम नाम सत्य है....इन सबका धार्मिक और सामाजिक महत्व है. हम इन भावनाओं का सम्मान करते हैं. लेकिन बीजेपी जय श्री राम जैसे धार्मिक नारे का इस्तेमाल अपनी पार्टी के नारे के तौर पर कर राजनीति और धर्म को मिला रही है.हम इस तरह से दूसरों पर राजनीतिक नारों को जबरन थोपने का सम्मान नहीं करते. बंगाल ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया.ये एक सोची समझी कोशिश है, जिसमें हिंसा के जरिए नफरत फैलाई जा रही है.
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि उन्हें किसी पार्टी के नारे से कोई दिक्कत नहीं है.

ममता बनर्जी ने अपने पोस्ट में लिखा कि कुछ बीजेपी समर्थक मीडिया वाले नफरत की विचारधारा को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए फर्जी वीडियो, फेक न्यूज, गलत जानकारी जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×