ADVERTISEMENTREMOVE AD

हंसराज हंस के दफ्तर पर गोली चलाने वाला शख्स गिरफ्तार

हंसराज हंस के कार्यालय में गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के रोहिणी में भारतीय जनता पार्टी के सांसद, हंसराज हंस के कार्यालय में गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चश्मदीद गवाहों ने बताया कि, सोमवार को हुई इस घटना के वक्त केसरिया कुर्ता और सफेद पायजामा पहने एक व्यक्ति ने सांसद हंस राज हंस के कार्यालय के बाहर 2 शॉट गोलियां चलाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में कुश्ती कोच के रूप में कार्यरत बवाना के रहने वाले 51 वर्षीय रामेश्वर पहलवान के रूप में हुई है.

वाहन और हथियार बरामद

पुलिस ने कहा कि हमलावर नशे में था और वह एक ऑल्टो कार में आया और फायरिंग के बाद उसमें वापस चला गया. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था और कार्यालय बंद था. वाहन और हथियार को बरामद कर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने कहा कि हथियार 0.32 बोर का है और लाइसेंस प्राप्त है. घटना के पीछे व्यक्तिगत परेशानी हो सकती है. आगे की जांच जारी है.

इससे पहले घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद हंसराज हंस ने आईएएनएस से कहा था, "संयोग वश मैंने कार्यालय में मौजूद स्टाफ सदस्यों को पंत मार्ग स्थित राज्य भाजपा कार्यालय पहुंचने के लिए कहा था, अन्यथा यह एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×