ADVERTISEMENTREMOVE AD

मणिपुर: BJP ने जीता विश्वास मत, सदन में फेंकी गईं कुर्सियां

मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी राहत मिली है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी राहत मिली है. मुख्यमंत्री बीरेन सिंह फ्लोर टेस्स पास कर लिया है. विधानसभा में चली लंबी बहस के बीच मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने विश्वास प्रस्ताव पारित किया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने मुख्यमंत्री के विश्वास प्रस्ताव को सदन के अनुमोदन के तुरंत बाद सिंह को बधाई दी.

कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी. 60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा में बीजेपी के पक्ष में 28 वोट पड़े. वोटिंग के दौरान कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताते हुए सदन के वेल में कुर्सियां फेंकी. वहीं कांग्रेस के 6 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुख्यमंत्री के सलाहकार रजत सेठी ने एक ट्वीट में कहा, “सरकार को अस्थिर करने के लिए कांग्रेस की स्पष्ट योजना विफल रही है. मुख्यमंत्री को बधाई’ 

मणिपुर में विपक्षी कांग्रेस के प्रवक्ता निंगोबम बूपेंडा मेइती ने कहा कि कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करने के बजाय, मणिपुर विधानसभा ने बीजेपी सरकार द्वारा स्थानांतरित किए गए विश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है


कांग्रेस लाई थी अविश्वास प्रस्ताव

कांग्रेस ने 28 जुलाई को बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. कांग्रेस के विधायक केईशाम मेघचंद्र सिंह ने इस अविश्वास प्रस्ताव को लाए थे.

6 विधायकों ने सरकार से समर्थन ले लिया था वापस

राज्य की बीजेपी गठबंधन वाली सरकार 17 जून को तब अस्थिरता में चली गई जब 6 विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया और तीन बीजेपी विधायकों ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. हालांकि नेशनल पीपल्स पार्टी के 4 विधायक बाद में गठबंधन में वापस आ गए. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और मेघालय के मुख्यमंत्री कोर्नाड के संगमा के दखल के बाद बीजेपी के सहयोगी दल के ये विधायक वापस आ सके थे.

ये भी पढ़ें- मणिपुर:आज फ्लोर टेस्ट,BJP-Cong ने जारी किए व्हिप,ये है सियासी गणित

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×