ADVERTISEMENTREMOVE AD

माया ने कहा,मुलायम ही पिछड़ों के असली नेता,मोदी फेक ओबीसी

मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह ने देश की पिछड़ी जनता को एकता में  बांधा 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुरुवार को लगभग ढाई दशक बाद मुलायम सिंह यादव और मायावती ने मैनपुरी में एक मंच पर आकर समय का एक चक्र पूरा कर लिया. गेस्ट हाउस कांड की कड़वाहट भुला कर मायावती मुलायम के साथ एक मंच पर आईं और कहा कि मुलायम ही पिछड़ों के असली नेता हैं. नरेंद्र मोदी फेक पिछड़े नेता हैं. वहीं मुलायम ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी है मायावती ने हमारा साथ दिया है. इसलिए लोगों से अपील है कि वह चुनाव में एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन को भारी बहुमत से जिता दें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी पिछड़े वर्ग का होने का दावा करते हैं. लेकिन वह फेक ओबीसी नेता हैं. पिछड़ों के असली नेता तो मुलायम सिंह यादव हैं, जिन्होंने समाज एक बड़े वर्ग को अपने साथ जोड़ा है. मायावती ने कहा,

मुलायम जी असली, वास्तविक और जन्मजात पिछड़े वर्ग के हैं जबकि नरेंद्र मोदी के बारे में यह बात सबको पता है कि इन्होंने गुजरात में अपनी सरकार के समय में सत्ता का दुरुपयोग करके अपनी उच्च जाति को पिछड़े वर्ग में घोषित करवा लिया. पिछले आम चुनाव में उन्होंने इसका फायदा उठाया और पीएम बन गए.

मुलायम ने कहा,मायावती जी का अहसान कभी नहीं भूलूंगा

मुलायम ने अपने भाषण में मायावती की जम कर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मायावती ने हमेशा उनका ध्यान रखा. हमने भी रखा लेकिन उन्होंने ज्यादा ध्यान रखा. मुझे खुशी है कि बहुत दिनों बाद बहन मायावती जी और मैं साथ आए. मायावती जी आई हैं, उनका स्वागत है. वह मेरे लिए वोट मांगने आई हैं. मैं उनका अहसान कभी नहीं भूलूंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलायम सिंह के पहुंचने पर मायावती ने मंच पर खड़े होकर उनका स्वागत किया. मुलायम सिंह के बैठने के बाद ही वो बैठीं. बीच में मायावती बैठीं और उनके बगल में अखिलेश. इस मौके पर मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद से मुलायम का परिचय करवाया. मुलायम ने आकाश के सिर पर हाथ रख कर उन्हें आशीर्वाद दिया.

मोदी की आंधी से बचने के लिए लोग खोखले पेड़ों से लिपट रहे हैं: बीजेपी

माया-मुलायम की रैली पर बीजेपी ने तंज करते हुए कहा कि देश और यूपी में मोदी की आंधी चल रही है. इस आंधी से बचने के लिए लोग खोखले पेड़ों से लिपट रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि न एसपी में दम बचा है न बीएसपी. हुसैन ने कहा, बहन मायावती सम्मान की बात करती हैं लेकिन अपने जीवन के सबसे बड़े अपमान को भूल कर एसपी के साथ गठबंधन कर रही हैं. लोग याद करते हैं कि एसपी और बीएसपी के बीच किस तरह की दुश्मनी रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×