ADVERTISEMENTREMOVE AD

माया ने अखिलेश को बताया धोखेबाज,SP से गठबंधन को बताया भूल-रिपोर्ट

मायावती ने समाजवादी पार्टी पर लगाया बीएसपी के खिलाफ प्रचार करने का आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में 24 साल पुरानी दुश्मनी भुलाकर लोकसभा चुनाव में एक साथ आईं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक बार फिर खिलाफत पर उतर आईं हैं.

रविवार को राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक हुई. इस बैठक में संगठन को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बैठक में बीएसपी चीफ मायावती ने अपने पुराने सहयोगी अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाजवादी पार्टी पर बीएसपी के खिलाफ प्रचार करने का आरोप

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में मायावती ने अखिलेश यादव पर धोखा देने का आरोप लगाया. मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने चुनाव में धोखा दिया और कई जगहों पर एसपी नेताओं ने बीएसपी के उम्मीदवारों को हराने के लिए काम किया.

मायावती ने लोकसभा चुनाव में एसपी पर बीएसपी के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया.

नतीजे आने के बाद अखिलेश ने नहीं की बात

मायावती ने कहा कि उन्होंने अखिलेश से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन भितरघात होता रहा. अखिलेश ने अपने लोगों पर कार्रवाई नहीं की.

मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उन्होंने संपर्क भी किया लेकिन अखिलेश ने उनसे कोई बात नहीं की. गठबंधन के चुनाव हारने के बाद अखिलेश ने मुझे कोई फोन नहीं किया.

0

माया ने कहा- समाजवादी पार्टी से गठबंधन मेरी भूल

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करना उनकी बड़ी भूल थी. मायावती ने अखिलेश यादव की राजनीतिक समझ पर सवाल उठाते हुए कहा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने मुसलमानों को टिकट देने का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि अखिलेश को डर था कि मुस्लिमों को टिकट देने से साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण हो सकता है, जिससे गठबंधन को नुकसान होगा.

मायावती ने बीएसपी के देश भर के नेताओं को लखनऊ बुलाया था. इनमें जिला अध्यक्षों से लेकर कोऑर्डिनेटर स्तर तक के नेता शामिल थे. इस बैठक के दौरान मायावती ने अखिलेश और मुलायम दोनों पर निशाना साधा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×