यूपी चुनाव में बुरी हार के बाद मायावती (Mayawati) ने कहा था कि मुस्लिमों ने एसपी पर भरोसा करके बड़ी भूल की. बीजेपी को सिर्फ बीएसपी ही रोक सकती है. अब 11 दिन बाद उन्होंने मुलायम सिंह यादव पर बीजेपी से मिलने का आरोप लगाया.
'अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे'
मायावती ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश पर 3 बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा,
यूपी में अम्बेडकरवादी लोग कभी भी एसपी मुखिया अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे, जिसने अपनी सरकार में इनके नाम से बनी योजनाओं व संस्थानों के नाम बदल दिये है. जो अति निंदनीय व शर्मनाक भी है.
बीजेपी से बीएसपी नहीं बल्कि एसपी संरक्षक मुलायम सिंह खुलकर मिले है, जिन्होंने बीजेपी के पिछले हुये शपथ में अखिलेश को बीजेपी से आर्शीवाद भी दिलाया.
मुलायम सिंह यादव ने अपने काम के लिए एक सदस्य को बीजेपी में भेज दिया है. यह जगजाहिर है. मायावती का इशारा शायद अपर्णा यादव की तरफ था, जो चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हो गई.
हार के बाद क्या थी पहली प्रतिक्रिया
यूपी चुनाव में हार के बाद मायावती ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, मुस्लिम समाज बीएसपी के साथ तो लगा रहा, लेकिन इनका पूरा वोट एसपी की तरफ शिफ्ट कर गया. इससे बीएसपी को भारी नुकसान हुआ. मुस्लिम समाज ने बार-बार आजमाई पार्टी बीएसपी से ज्यादा एसपी पर भरोसा करने की बड़ी भारी भूल की है.
उन्होंने कहा था, बीएसपी समर्थकों, हिंदुओं की उच्च जातियों और OBC में डर फैल गया कि अगर समाजवादी पार्टी चुनाव जीत जाती है तो एक बार फिर जंगल राज की वापसी हो जाएगी. इसलिए वो BJP की तरफ चले गए. ये हमारे लिए सख्त सबक है. हमने उन पर भरोसा किया. हम ये बात ध्यान में रखेंगे और इसी के मुताबिक बदलाव करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)