ADVERTISEMENTREMOVE AD

"कब किसकी जरूरत पड़ जाए..."- मायावती ने 'INDIA'-NDA और अखिलेश पर क्या बोला?

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इंडिया ब्लॉक को घेरते हुए उनके नेताओं को सलाह दी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

BSP प्रमुख मायावती (Mayawati) ने लखनऊ में 21 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने इंडिया ब्लॉक-SP पार्टी पर सीधे जुबानी हमला बोला. इसके साथ ही, उन्होंने संसद से सांसदों के निलंबन, राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री और विपक्ष के बिना कई बिलों को पारित करने को अनुचित ठहराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इंडिया ब्लॉक को घेरते हुए उनके नेताओं को सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में बीएसपी समेत अन्य जो पार्टियां शामिल नहीं हैं, उनके बारे में किसी को भी बेफिजूल बात या कोई भी टीका टिप्पणी करना उचित नहीं है. इससे गठबंधन के नेताओं को बचना चाहिए.

इसके अलावा, बीएसपी प्रमुख ने एसपी पर सीधा जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा...

"भविष्य में देश हित में कब-किसको, किसकी जरूरत पड़ जाए- ये कुछ कह नहीं सकते हैं. फिर ऐसे लोगों और पार्टियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ जाए, ये ठीक नहीं है. इस मामले में SP इसका जीता-जागता उदाहरण है."

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष है. अयोध्या में जो राम मंदिर बनने जा रहा है, उससे हमें कोई ऐतराज नहीं है. मायावती ने कहा कि पिछले कुछ सालों में धर्म आड़ में घिनौनी राजनीति की जा रही है, ये दुखद और चिंतनीय है. इससे अपना देश कमजोर होगा और लोगों में नफरत पैदा होगी, इसका सबको ध्यान रखना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×