ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेनामी संपत्ति केस: पति के साथ इनकम टैक्स दफ्तर पहुंचीं मीसा भारती

बेनामी संपत्ति के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती आयकर विभाग पहुंचीं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी और राज्‍यसभा सांसद मीसा भारती बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग के दफ्तर में पेश हुईं.

आयकर विभाग ने इस मामले में दिल्‍ली के दफ्तर में बुधवार को मीसा से पूछताछ की. मीसा के साथ उनके पति शैलेश भी थे.

बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने मीसा भारती को समन भेजा था, जिसके बाद भी वो विभाग के सामने पेश नहीं हुई थीं. तब उन पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आयकर विभाग ने मीसा भारती को दो बार नोटिस भेजा था. दोनों बार आईटी के सामने पेश न होने की वजह से उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है.

इससे पहले आयकर विभाग ने मीसा भारती समेत लालू प्रसाद के परिवार की संपत्ति जब्त की थी. बेनामी एक्ट के मुताबिक, विभाग को 90 दिन का समय स्पष्टीकरण के लिए देना होता है. अगर संबंधित पक्ष इसमें नाकाम रहता है, तो जब्ती और कुर्की की कार्रवाई की जाती है.

मीसा भारती बिहार से राज्यसभा सांसद हैं. इनकम टैक्स ने मीसा को 24 मई को समन भेजा था, और 6 जून को पेश होने को कहा था. लेकिन मीसा पेश नहीं हुईं. उनके पति शैलेश कुमार को भी 7 जून को बयान देने के लिए बुलाया गया था.

आपको बता दें कि कथित बेनामी संपत्ति के मामलों में इनकम टैक्स ने 16 मई को दिल्ली और आसपास के 22 स्थानों पर छापे मारे थे. ये छापे लालू प्रसाद, उनके बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के अलावा मीसा भारती से जुड़े मामलों में मारे गए थे.

ये भी पढ़ें

लालू के परिवार पर बेनामी संपत्ति का केस, 12 प्लॉट जब्त

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×