ADVERTISEMENTREMOVE AD

मूडीज रेटिंग पर बोले राहुल- बदतर स्थिति सामने आनी बाकी

मूडीज रेटिंग को लेकर कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने मूडीज द्वारा भारत की सॉवरेन रेटिंग घटाए जाने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है, ''मूडीज ने मोदी के अर्थव्यवस्था संभालने पर जंक (स्टेटस) से एक स्तर ऊपर रेटिंग दी है. गरीब और MSME सेक्टर को मदद की कमी का मतलब है कि बदतर स्थिति का सामने आना बाकी है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा है, ''कहां गए मोदी जी?''

बता दें कि रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने सोमवार को भारत की सॉवरेन रेटिंग को ‘Baa2’ से घटाकर ‘Baa3’ कर दिया.

एजेंसी ने एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘‘मूडीज ने सोमवार को भारत सरकार की विदेशी मुद्रा और स्थानीय मुद्रा में अंकित दीर्घकालिक इश्यू (प्रतिभूतियों) की रेटिंग ‘Baa2’ से घटाकर ‘Baa3’ कर दी है.’’

एजेंसी ने कहा, ‘‘मूडीज ने भारत की स्थानीय मुद्रा वरिष्ठ बिना गारंटी वाली रेटिंग को ‘Baa2’ से घटाकर ‘Baa3’ कर दिया है. इसके साथ ही अल्पकालिक स्थानीय मुद्रा रेटिंग को भी P-2 से घटाकर P-3 पर ला दिया गया है.’’ 'Baa3' सबसे निचला निवेश ग्रेड है. इसके नीचे जंक स्टेटस आ जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×