मध्य प्रदेश में वोटिंग मशीन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया बीजेपी चाहती है कि वोटिंग मशीन खराब रहें. राज्य में 100 से ज्यादा जगह पर EVM और VVPAT खराब होने से वोटिंग पर असर पड़ा है.
चीफ इलेक्शन कमिश्नर ओ पी रावत के मुताबिक पुराने लॉट की मशीनों में खराबी मिली है. उनके मुताबिक चुनाव आयोग ने ऐसी ज्यादातर मशीनों का इस्तेमाल बंद कर दिया है लेकिन लगता है कुछ अभी भी रह गई हैं.
उन्होंने भरोसा दिया है कि जिन जगह ईवीएम खराबी की वजह से वोटिंग नहीं हो पाई है वहां दोबारा पोलिंग कराई जाएगी.
दोबारा होगी वोटिंग: ओपी रावत
चीफ इलेक्शन कमिश्नर ओपी रावत ने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के खराब होने पर कहा, हमने कुछ ही दिनों पहले ईवीएम मशीनों की शिकायतों पर इसकी मैन्युफैक्चरिंग बंद करवाई थी. जिसके बाद इसमें जरूरी अपडेट किए गए. लेकिन सतना जिले में कुछ मशीनें ऐसी हैं जो पुराने लॉट की हैं. इसीलिए ये समस्या हो रही है. उन्होंने कहा, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ईवीएम की खराबी के चलते वोटर वापस घर लौट रहे हैं. ऐसे पोलिंग स्टेशनों पर दोबारा वोटिंग के बारे में फैसला लिया जा सकता है. पोलिंग का समय बढ़ाने की बात पर रावत ने कहा, इसका फैसला पोलिंग स्टेशन पर मौजूद अधिकारी ले सकते हैं.
कमलनाथ ने गंभीर ऐतराज जताया
कमलनाथ ने EVM की खराबी को ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगह ईवीएम खराब हो रही हैं, इनकी जगह जो ईवीएम मशीनें लगाई जा रही हैं वो भी खराब हैं. बीजेपी इसलिए ईवीएम पर शिकायत नहीं कर रही है क्योंकि वो चाहती है सब मशीने खराब हो जाएं.
सिंधिया ने की वोटिंग टाइम बढ़ाने की मांग
मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ईवीएम खराब होने का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगह ईवीएम खराबी की खबरें सामने आई हैं. इसकी वजह से कई पोलिंग बूथों पर मतदान भी प्रभावित हुआ है. सिंधिया ने कहा, इसके लिए मैंने चुनाव आयोग को सूचित कर दिया है और मांग की है कि जिन बूथों पर ऐसी समस्या आई है उन पर वोटिंग का टाइम बढ़ाया जाए.
दिग्विजय सिंह ने भी किया ट्वीट
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भले ही चुनावी जनसभाओं या मीडिया के सामने नहीं दिख रहे हों, लेकिन उन्होंने ट्विटर पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, जो मशीन ख़राब होती हैं और जिन्हें उनकी जगह रिप्लेस किया जाता है उनके नम्बर ज़रूर नोट कर लें. नई मशीन को कम से कम 50-100 वोट डालकर जरूर चेक करें. उन्होंने अपने ये ट्वीट कांग्रेस के पोलिंग एजेंट्स को संबोधित करते हुए किए.
देखें वीडियो : मध्य प्रदेश: संकट में फंसे पापा की मदद करने उतरे उनके बेटे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)