ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर मुद्दा मोदी सरकार में हल नहीं हुआ तो कभी नहीं होगा: नकवी

नकवी ने चिदंबरम के विवाद की निंदा की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अगर मोदी सरकार के रहते 'कश्मीर की समस्या' हल नहीं हुई तो फिर भूल जाइए कि आगे कभी हल होगी. उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या हो या पाकिस्तान की या फिर कोई और समस्या. जिसे दूसरे लोग हल नहीं कर सकते, उन्हें सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी ही हल कर सकते हैं. नकवी ने ये बातें अल्पसंख्यकों से जुड़े एक सम्मेलन में कहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर की समस्या का होगा हल

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना की. उन्होंने कहा, ''ये नरेंद्र मादी की ताकत है कि वे नवाज शरीफ के यहां शादी में पहुंच जाते हैं. कोई और जा सकता था क्या? किसी और की हिम्मत थी कि वो बिना बताए पाकिस्तान में शादी में पहुंच जाए.’’ उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर सरकार ने वार्ताकार के रूप में दिनेश्वर शर्मा की नियुक्ति की है. उनके नेतृत्व में बेहतर तरीके से वहां की समस्या का समाधान होगा.

कश्मीर के लोग अमन चाहते हैं. कश्मीर के लोगों ने हमेशा अमन की ताकत से दुश्मनी ताकतों को शिकस्त दी है और आगे भी वे ऐसी ताकतों को शिकस्त देंगे.
मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री

'कश्मीर में बना है अमन का माहौल'

नकवी ने कहा कि जब से मोदी सरकार में सत्ता में आई है, कश्मीर के हालात बेहतर हुए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में कश्मीर में अमन और विश्वास का माहौल बना है. केंद्नीय मंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रवादी इच्छाशक्ति के साथ देश की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. वह दुनिया के दूसरे देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’

चिदंबरम के बयान की निंदा

नकवी ने पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के कश्मीर में व्यापक स्वायत्तता संबंधी बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से कुछ लोग अलगाववादियों के सुर में सुर मिलाकर कश्मीर में अमन की कोशिशों में अड़ंगा लगा रहे हैं. इन दिनों कांग्रेस पार्टी के लोगों के सुर सुनाई पड़ रहे हैं. वो अलगाववादियों के सुर में सुर मिलाने की कांग्रेस की कल्चर और कैरेक्टर को ही दोहरा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक देश, एक चुनाव की वकालत

नकवी ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के एक साथ कराने के प्रधानमंत्री के विचार का समर्थन किया. उन्होंने कहा, हमारे देश में हर महीने कहीं न कहीं चुनाव होता है. ऐसे में विकास के कार्य रूक जाते हैं. प्रधानमंत्री ने एक देश, एक चुनाव की बात की है. अगर ऐसा हो जाए तो आधी समस्याएं अपने आप हल हो जाएंगी.

(इनपुट- भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×