ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nagaland Election 2023: BJP-NDPP ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, गठबंधन की वापसी

Nagaland Election Results 2023 Live Updates: नागालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे लाइव देखें.

Updated
Nagaland Election 2023: BJP-NDPP ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, गठबंधन की वापसी
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

पूर्वोत्तर के तीन राज्य- मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी 2 मार्च 2023 को आएंगे. 60 विधानसभा सीटों वाले नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ था जिसमें करीब 84 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. बता दें कि साल 2018 में नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी.

स्नैपशॉट

नागालैंड में थोड़ी वोटिंग जारी

60 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 59 विधानसभा में चुनाव हुए

एनडीपीपी 40 सीटों पर तो बीजेपी ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा है.

पिछले चुनाव में कैसी थी विधानसभा की तस्वीर

5:30 PM , 02 Mar

Nagaland Election 2023: BJP-NDPP ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, गठबंधन की वापसी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:26 PM , 02 Mar

'इतिहास बन गया है': 2 महिला विधायक चुने जाने पर सीएम नेफिउ रियो ने दी बधाई  

'इतिहास बन गया है': नगालैंड में दो महिलाओं के पहली बार चुने जाने पर मुख्यमंत्री नेफिउ रियो ने नागालैंड में दोनों महिला विधायक निर्वाचित होने पर बधाई दी है.

ट्विटर पर उन्होंने कहा, "इतिहास बना दिया गया है! विधानसभा चुनाव जीतने पर श्रीमती @k_salhoutuonuoand श्रीमती @Hekani Jakhalu को हार्दिक बधाई. आप महिलाओं और आने वाली पीढ़ियों की उम्मीदों को चेंजमेकर और रोल मॉडल के रूप में ले जाती हैं. मुझे आशा है कि आप जारी रखेंगी." भावुक और साहसी होने के लिए. ”

4:10 PM , 02 Mar

Nagaland Elections | 12 सीटों पर बीजेपी जीती 

अकुलुतो, लोंगटकी, दीमापुर-I, घासपानी-I, कोरीडांग, फोमचिंग, दक्षिणी अंगामी-II, तिजिट, तुएनसांग सदर-I, तुली में बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है, जबकि त्युई में बीजेपी आगे चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:08 PM , 02 Mar

Nagaland Elections | लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के हुकिये एन टिसिका ने अघुनातो विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के हुकिये एन टिसिका ने अघुनातो विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है, जबकि दो अन्य उम्मीदवार - सुखतो सेमा (पुघोबोटो में) और नायबा कोन्याक (तोबू में) आगे चल रहे हैं।


Published: 02 Mar 2023, 7:05 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×