नागालैंड (Nagaland) विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद एक्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. राज्य में इस बार फिर से बीजेपी गठबंधन की वापसी होने की संभावना नजर आ रही है. इंडिया टुडे के एक्जिट पोल में आ रहे रुझानों के मुताबिक नगालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी को 38-48 सीटें मिलती दिख रही हैं.
India Today के एग्जिट पोल के मुताबिक नागालैंड में...
एनडीपीपी: 38-48
कांग्रेस: 1-2
एनडीएफ: 3-8
अन्य: 5-15
इसके अलावा मेट्रिज एग्जिट पोल के मुताबिक, नागालैंड के 60 सदस्यीय सदन में बीजेपी 35-43 सीटें जीतेगी. दूसरी ओर, कांग्रेस 1-3 सीटों पर मामूली जीत हासिल करेगी, जबकि पोल के अनुसार नागा पीपुल्स फ्रंट 2-5 सीट जीतती दिख रही है.
TimesNow-ETG पोल में यह भी कहा गया है कि बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन 39-49 सीटों के साथ राज्य में जीत हासिल करेगा, जबकि एनपीएफ 4-8 सीटें जीतेगी.
नगालैंड में सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई और शाम चार बजे तक चली. नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी.
चुनाव आयोग ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस के अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों को तैनात किया था.
इस विधानसभा चुनाव में नागालैंड की 60 विधानसभा सीटों में से 59 में 183 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला होगा.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक नागालैंड में शाम 5 बजे तक 81.94% मतदान दर्ज किया गया.
नागालैंड में इस वक्त नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन की सरकार है. इस बार के चुनाव में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की NDPP ने 40-20 सीटों के गठबंधन में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ा था.
वोटिंग त्रिपुरा के बाद मेघालय और नागालैंड विधान सभा चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया आज शाम खत्म हो गयी और इसके साथ ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं.
नागालैंड के साथ त्रिपुरा और मेघालय में भी इस साल चुनाव हुए हैं. इनके नतीजों पर यहां की सत्तारूढ़ पार्टियों, विपक्षी दलों, और राजनीतिक पंडितों की पैनी नजर है. हालांकि तीनों राज्यों को नई सरकार 2 मार्च तक ही मिलेगी, लेकिन वोटिंग खत्म होने के साथ आने वाले एग्जिट पोल पर सभी पार्टियों की पैनी नजर बनी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)