ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम का ममता पर वार, कहा- उनकी विचारधारा ने बंगाल को बर्बाद किया 

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी कर दी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और लेफ्ट पर जमकर हमला बोला. इस मौके पर पीएम ने कहा कि मुझे आज इस बात का अफसोस है कि पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को इतने लंबे समय से रोक रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्वार्थ की राजनीति करने वालों को जनता बहुत बारीकी से देख रही है, जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते वो दल यहां किसान के नाम पर दिल्ली के नागरिकों को परेशान करने में लगे हुए हैं, देश की अर्थनीति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं.

पीएम ने आगे कहा कि जो लोग 30-30 साल तक बंगाल में राज करते थे, एक ऐसी राजनीतिक विचारधारा को लेकर उन्होंने बंगाल को कहां से कहां लाकर खड़ा कर दिया है, ये सारा देश जानता है. आप ममता जी के 15 साल पुराने भाषण सुनेंगे तो पता चलेगा कि इस विचारधारा ने बंगाल को कितना बर्बाद कर दिया था.

किसानों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा-

मैं इन दलों से पूछता हूं कि यहां फोटो निकालने के कार्यक्रम करते हो, जरा केरल में आंदोलन करके वहां तो APMC चालू करवाओं. पंजाब के किसानों को गुमराह करने के लिए आपके पास समय है, केरल में यह व्यवस्था शुरू कराने के लिए आपके पास समय नहीं है, क्यों आप लोग दोगली नीति लेकर चल रहे हो.

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी कर दी है और पीएम ने 6 राज्यों के किसानों से बात की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×