ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी से मिले शरद पवार, NCP-शिवसेना नेताओं पर ED की कार्रवाई का उठाया मुद्दा

sharad pawar ने 2024 लोकसभा चुनाव में UPA का नेतृत्व करने की बात को फिर से खारिज किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी हलचल के बीच NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच मुलाकात हुई है. संसद भवन में पीएम मोदी के कार्यालय में दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक मुलाकात चली. जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र के ताजा मुद्दे और राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. इसके साथ ही शरद पवार ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ ED की कार्रवाई का मुद्दा भी उठाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पवार ने उठाया ED की कार्रवाई का मुद्दा

प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात के बाद शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को ED द्वारा शिवसेना नेता संजय राउत की संपत्तियों को कुर्क करने के मामले की जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,

"अगर कोई केंद्रीय एजेंसी इस तरह का कदम उठाती है, तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी.. उनके खिलाफ यह कार्रवाई इसलिए हुई क्योंकि वह सरकार के खिलाफ बोलते हैं?

खास बात ये है कि शरद पवार और पीएम मोदी की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही ED ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. ED ने कथित जमीन खरीद मामले में मंगलवार को संजय राउत की पत्नी और उनेक दो सहियोगियों की 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली थी.

वहीं आज भी सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को हिरासत में लिया है.

UPA का नेतृत्व करने की बात को किया खारिज

वहीं शरद पवार ने 2024 लोकसभा चुनाव में UPA का नेतृत्व करने की बात को फिर से खारिज कर दिया है. UPA का नेतृत्व करने के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि, "मैंने कई बार कहा है कि मुझे यह जिम्मेदारी लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है."

इसके साथ ही NCP नेता पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में अगले चुनाव में महाविकास अघाड़ी फिर से सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने दावा किया कि राज्य में फिर से अघाड़ी सरकार बनेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×