ADVERTISEMENTREMOVE AD

"हम सुप्रीम कोर्ट जरूर जाएंगे": NCP विवाद पर फैसले के बाद क्या बोले महाराष्ट्र के नेता?

Maharashtra: रामदास अठावले ने EC के फैसले पर कहा कि पवार साहब को नई पार्टी बनानी चाहिए या वापस NDA में शामिल होना चाहिए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग (Election Commission) ने अजित पवार (Ajit Panwar) के गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 'असली NCP' करार दिया है. आयोग ने सुनवाई पूरी करने के लिए 6 महीने से ज्यादा का समय लिया 10 से अधिक सुनवाई की है. अजित पवार के पक्ष में फैसला आने बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, कोई इसका स्वागत कर रहा है तो कोई इसे संविधान के खिलाफ बता रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCP प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारे वकीलों की दलीलें सुनने के बाद हमारे पक्ष में फैसला सुनाया है. हम इसका विनम्रतापूर्वक स्वागत करते हैं.

"...जो शिवसेना के साथ उन्होंने किया वही हमारे साथ किया... इस पार्टी का संस्थापक सदस्य एवं संस्थापक नेता एक ही व्यक्ति रहे हैं और वह शरद पवार हैं...माहौल कुछ और है, देश में 'अदृश्य शक्ति' है जो यह सब कर रही है. हम सुप्रीम कोर्ट जरूर जाएंगे."
सुप्रिया सुले, एनसीपी (शरज पवार गुट)

एनसीपी (अजित गुट) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "...हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं... किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए चुनाव चिह्न महत्वपूर्ण होता है... हो सकता है कि कल इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में चुनौती दी जाए. इसमें हमें कुछ कहना नहीं है... हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं."

NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं. एक व्यक्ति जिस पर 70,000 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था...आज वह बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है...अजीत पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं...यह संविधान की अनुसूची 10 की भावना के खिलाफ है..."

एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "वो तो जाने (उनके पक्ष में फैसला) ही वाला था, इसमें कोई नई बात नहीं है...कहा जाता है- घर का भेदी लंका ढाए...हम अभी भी अजित पवार को दोषी मानते हैं... हम महाराष्ट्र में मजबूत हैं, हमें कोई डर नहीं है, हमारे पास शरद पवार हैं...सुप्रीम कोर्ट जाएंगे..."

"पवार साहब को नई पार्टी बनानी चाहिए या वापस NDA में शामिल होना चाहिए..."

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, ''पहले चुनाव आयोग ने कहा कि शिवसेना एकनाथ शिंदे की है... अब उन्होंने कहा है कि एनसीपी अजित पवार की है... देश की जानता जानती है कि एनसीपी की स्थापना 1999 में शरद पवार ने की थी... हमें पहले से पता था कि ऐसा होगा... शरद पवार सुप्रीम कोर्ट जाएंगे... इस देश में लोकतंत्र खत्म हो गया है..."

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "...हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं. पवार साहब (शरद पवार) को नई पार्टी बनानी चाहिए या वापस NDA में शामिल होना चाहिए..."

महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, ''मैं अजित पवार को चुनाव चिह्न और नाम मिलने पर बधाई देना चाहता हूं...उन्हें विधायकों और सांसदों का बहुमत समर्थन प्राप्त है...मुझे यकीन है कि वह एनसीपी को आगे ले जाएंगे. विरोध करें...उन्हें बोलने दीजिए लेकिन EC पर टिप्पणी करना अच्छा नहीं है...EC कभी गलत निर्णय नहीं लेता. वे कई सबूतों की जांच करने के बाद आदेश देते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×