ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएनबी घोटाला: अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी को इनकम टैक्स का नोटिस

अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी पर नीरव मोदी से छह करोड़ के हीरे खरीदने की आरोप 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनिता सिंघवी को नीरव मोदी की कंपनी से ज्वैलरी खरीदने पर नोटिस जारी किया है.

न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ ने दावा किया था कि अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनिता सिंघवी ने कथित तौर पर नीरव की कंपनी से लगभग 6 करोड़ रुपये के हीरे खरीदे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभिषेक की पत्नी ने की थी 6 करोड़ की खरीदारी?

न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ ने कंपनी की ‘ब्लैक बुक’ हासिल करने का दावा किया है. चैनल ने इस बुक के हवाले से दावा किया है कि अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी ने नीरव की कंपनी से 1.55 करोड़ और 4.89 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. इसमें से एक खरीदारी अकाउटेंड परचेज के तौर पर दर्ज की गई है जबकि दूसरी अनअकाउंटेड परचेज के तौर पर.

0

चैनल ने 20 मई 2014, 21 अगस्त 2014 और 17 जनवरी 2015 का कंप्यूटराइज्ड इनवॉयस हासिल करने का भी दावा किया है. चैनल का कहना हैकि इन इनवॉयस में अनिता सिंघवी का पैन नंबर है. इसके मुताबिक 1.5 करोड़ रुपये की अंगुठियां खरीदी गईं, जिनका चेक से भुगतान किया गया. इसका इनवॉयस भी बना है.

इससे पहले बीजेपी नेता और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया था कि अभिषेक मनु सिंघवी के नीरव मोदी से संबंध रहे हैं. इसके बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाया कि बीजेपी गंदे खेल पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि नीरव से उनका कोई संबध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि अभिषेक मनु सिंघवी ने नीरव मोदी से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है.

ये भी पढ़ें - PNB घोटाला:क्या पत्नी के जरिए हनी ट्रैप का खेल खेलता था नीरव मोदी?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×