ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP Elections NewsX-CNX Exit Poll: बीजेपी की सत्ता में वापसी, SP को 146-160 सीट

साल 2017 में बीजेपी को 312, एसपी को 47 सीट मिली थी. 2012 में एसपी को 224, बीजेपी को 47 सीट मिली थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए मतदान खत्म हो चुका है. नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन उससे पहले न्यूज एक्स-सीएनएक्स (NewsX-CNX) का एग्जिट पोल आया है, जिसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. वह सरकार बनाती दिख रही है. दूसरे नंबर पर एसपी पार्टी है, उसे 146-160 सीट मिल सकती है. कांग्रेस को 04-06 और बीएसपी को 14-24 सीट मिल सकती है. साल 2012 के नतीजों की बात करें तो एसपी को 224, बीएसपी को 80, बीजेपी को 47 और कांग्रेस को 28 सीट मिली थी. वहीं 2017 में बीजेपी को 312, एसपी को 47, बीएसपी को 19 और कांग्रेस को 7 सीट मिली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार बनाने के लिए 202 सीट

यूपी में सरकार बनाने के लिए 202 सीट चाहिए. NewsX-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी ने सरकार बनाने के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं एसपी ने सीटों की संख्या में इजाफा किया है, लेकिन सरकार बनाने ने चूक गई.

साल 2022 के यूपी चुनाव के एग्जिट पोल में एसपी ने साल 2012 जैसा प्रदर्शन तो नहीं किया है, लेकिन 2017 से ज्यादा सीट जीत रही है. साल 2012 में एसपी को 224 और 2017 में 47 सीट मिली थी.

एग्जिट पोल में बीजेपी की सीट कम हुई, लेकिन वापसी की

यूपी चुनाव 2022 के एग्जिट पोल में बीजेपी की सीट साल 2017 की तुलना में घटी है. साल 2017 में 312 सीट मिली थी, लेकिन अबकी बार सीट घटकर 211-225 के बीच आ गई है. हालांकि इन सीटों के जरिए सरकार में वापसी कर रही है.

अन्य पार्टियों की बात करें तो साल 2017 में बीएसपी को 19 और कांग्रेस को 7 सीट मिली थी. लेकिन 2022 के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 04-06 और बीएसपी को 14-24 सीट मिलती दिख रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×