ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘वैक्सीन खरीद की मांग पर सहमति बनाएं’-ओडिशा के CM का राज्यों को खत

‘वैक्सीन के लिए राज्यों के बीच होड़ होना सही नहीं’-नवीन पटनायक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राज्यों को कोविड वैक्सीन के लिए जूझना पड़ रहा है. ऐसे में अलग-अलग राज्य केंद्र से केंद्रीकृत खरीद की मांग कर रहे हैं. केरल के सीएम पिनराई विजयन के बाद अब ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेटर लिखा है. लेटर में कहा गया है कि सभी राज्यों को इस बात पर सहमति बनानी चाहिए कि कोरोना वैक्सीन की खरीद केंद्र की तरफ से की जाए और केंद्र उसे राज्यों को बांटे जिससे सभी नागरिकों को जल्द से जल्द वैक्सीन की डोज दी जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवीन पटनायक ने अपने लेटर में लिखा है कि केंद्र की तरफ से वैक्सीन पॉलिसी के तीसरे चरण के बाद और 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिए जाने के फैसले के बाद से राज्यों में तेजी से वैक्सीनेशन की मांग बढ़ी है. लेकिन वैक्सीन की खरीद राज्यों के बीच कंपीटिशन का कारण नहीं बन सकता.

कई राज्यों ने वैक्सीन खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए थे लेकिन ये साफ हो गया है कि जो ग्लोबल वैक्सीन मैन्युफेक्चर्स हैं वो केंद्र की मंजूरी और भरोसे की प्रतीक्षा कर रहे हैं. वो राज्य सरकारों के साथ सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट नहीं करना चाहते हैं. वहीं जो घरेलू कंपनियां हैं उनके पास सप्लाई की कमी है और वो सप्लाई कर पाने में सक्षम नहीं हैं.

वैक्सीन कैसे लगाया जाना है, वो राज्यों को तय करने दें- सीएम, ओडिशा

वैक्सीन की खरीद के अलावा सीएम पटनायक ने इस खत में वैक्सीनेशन पॉलिसी के विकेंद्रीकरण के लिए भी आग्रह किया है. उदाहरण के साथ नवीन पटनायक ने लिखा है कि वैक्सीनेशन ड्राइव कैसे कराने है ये राज्यों के अपने सिस्टम पर छोड़ा जाना चााहिए और इसमें लचीलापन देना चाहिए. उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों जहां इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं होता है उनका उदाहरण दिया है कि वहां इंटरनेट रजिस्ट्रेशन के नियम को लचीला बनाया जा सकता है. या जनजातियों को प्राथमिकता दी जा सकती है.

अपने लेटर के आखिर में नवीन पटनायक ने लिखा है कि इन मुद्दों के जल्द से जल्द समाधान के लिए राज्य सरकारों को आम सहमति बनानी चाहिए, जिससे की तीसरी लहर के आने और तबाही से पहले सुरक्षा के कामकाज को पूरा हो जाना चाहिए.

केरल विधानसभा में प्रस्ताव पारित

इससे पहले केरल विधानसभा में मुफ्त कोरोना वैक्सीन को तय समय में केंद्र सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया है. राज्यों को जल्द से जल्द मुफ्त वैक्सीन की मांग केरल सरकार की तरफ से होती आई है. हाल ही में सीएम पिनराई विजयन ने 11 राज्यों को खत लिखकर अपील किया था कि वो कोरोना से लड़ने के लिए संयुक्त कोशिशों को आगे बढ़ाएं और केंद्र सरकार से जरूरी वैक्सीन की खरीद की मांग करें. साथ ही ये भी कहें कि वैक्सीनेशन फ्री में कराया जाना चाहिए.

उन्होंने ये भी लिखा था कि एक तरफ देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा दिख रहा है कि केंद्र सरकार राज्यों को पर्याप्त वैक्सीन मुहैया कराने की अपनी जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश कर रही है. दूसरी लहर का प्रभाव हद से ज्यादा खतरनाक रहा है, जिसने सभी को खतरे की स्थिति में डाल दिया है.केरल के सीएम ने ये लेटर- तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र को लिखा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×