ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: घोटाले में फंसे BJP सांसद को फिर टिकट, विपक्ष हमलावर

तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार के बहाने बीजेपी पर साधा निशाना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे बीजेपी सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल को बिहार के महाराजगंज से दोबारा टिकट मिलने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है. आरजेडी चीफ तेजस्वी यादव बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का दावा कर रही है, वह घोटाले में फंसे लोगों को टिकट दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल सरकारी ग्रांट राशि के फर्जीवाड़ा मामले में सिग्रीवाल के खिलाफ लगे आरोप सही पाए गए हैं. इस मामले में उनके खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल हो गए हैं.

आरोप पत्र के मुताबिक सिग्रीवाल 4 सितंबर 2014 से 3 सितंबर 2017 तक लोक महाविद्यालय हाफिजपुर सारण के सेक्रेट्री थे. इस दौरान सरकार ने वित्त रहित शिक्षा नीति के तहत कॉलेज को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के माध्यम से तीन करोड़ रुपये के चेक दिए.

जांच में पाया गया कि बतौर सचिव सांसद सिग्रीवाल के हस्ताक्षर वाली उस ग्रांट से कॉलेज के लिए स्वीकृत 45 पद की जगह 91 कर्मचारियों को भुगतान किया गया.

उन पर एक टीचर को गलत ढंग से कॉलेज में लेने और उनको चेक के माध्यम से ढाई लाख रुपये का भुगतान करने का आरोप है.

सांसद ने आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद कहा कि यह सोची-समझी साजिश है. सिग्रीवाल ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप सही नहीं है. कुछ लोग उन्हें फंसा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ वह मानहानि का मुकदमा करेंगे.

इस बीच, सिग्रीवाल को फिर बीजेपी का टिकट मिलने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया. आरजेडी नेता और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर यह कह कर तंज किया कि रात-दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ने की बात करने वाले किस तरह के लोगों को टिकट दे रही है. यह पूरा देश देख रहा है.

पढ़ें ये भी: बिहार: NDA की लिस्ट जारी, किसका टिकट कटा, जानें 10 बड़ी बातें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×