ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल से रिहा होने के बाद पप्पू यादव का पहला इंटरव्यू- 'नर्क से बदतर थे हालात'

Pappu Yadav ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी अगर क्रांतिकारी भूमिका में रही तो बिहार में समर्थन करेंगे.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

बिहार की जन अधिकार पार्टी (JAP ) के मुखिया विधायक पप्पू यादव (Pappu Yadav) आखिरकार पांच महीने बाद जेल से रिहा हो गए. जेल से रिहा होने के बाद पप्पू यादव ने क्विंट से जेल के भीतर और बहार की तमाम बातों पर चर्चा की. पप्पू यादव को 32 साल पुराने अपरहण मामले जेल भेजा गया था जिसमें वो अदालत द्वारा बाइज्जत बरी कर दिए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नर्क से ज्यादा बुरे हालात

क्विंट से बातचीत में पप्पू यादव ने बताया कि इन पांच महीनो में उन्होंने नर्क से भी ज्यादा बुरे हालातों में समय काटा. उन्हें चूहो और सांपो के बीच में रखा गया हर रात वो एक चूहा मारते थे और उन्हें सांप का डर लगा रहता था.

लेकिन इस बीच उन्होंने किताबों और लोगों की सेवा करके अपना समय बिताया. बतौर पप्पू यादव DMCH में माफियाओ का तंत्र है, वहां न दवाई न सफाई है.

0

कांग्रेस से जुड़ने की अफवाहों को नाकारा

पप्पू यादव ने कहा कि, कांग्रेस या तो मजबूत उम्मीदवार उतारेगी या हम खुद लड़ेंगे हमारी पार्टी की कोर कमिटी की बैठक के बाद चीजे तय होंगी. इस वक्त हम डर में हैं. मेरे खिलाफ बड़ी साजिश थी. सारे माफियाओं ने मिलकर मुझे जेल भेजा.

पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर क्रांतिकारी भूमिका में रही तो बिहार में समर्थन करेंगे. आरजेडी (RJD) पर पप्पू यादव ने हमला बोला और कांग्रेस पार्टी पर नरम रुख अपनाते हुए कहा कि सोनिया गांधी मां की तरह हमारे साथ खड़ी रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×