संसद के शीतकालीन सत्र की तारीख को लेकर पिछले काफी समय से अटकले लगाई जा रही थीं. लेकिन अब इसकी तारीख तय हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से 8 जनवरी तक चलेगा. संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीपीए) ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मंगलवार रात मुलाकात की. यहां हुई चर्चा में सत्र की तारीख तय की गई.
सीसीपीए की सिफारिश
सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह के साथ हुई बैठक में सीसीपीए ने 11 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच शीतकालीन सत्र बुलाने की सिफारिश की. बता दें कि आमतौर पर शीतकालीन सत्र नवंबर में बुलाया जाता है, लेकिन लगातार दूसरे साल यह सत्र दिसंबर में बुलाया जा रहा है. पिछले साल भी दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते सत्र को टाला गया था.
घेरने को तैयार विपक्ष
इस बार संसद का यह शीतकालीन सत्र पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के बीच होगा. इसीलिए सत्र में विपक्ष और सरकार के बीच जमकर हंगामा होना लाज़मी है. विपक्ष सरकार को राफेल, सीबीआई और आरबीआई जैसे मुद्दों पर घेरने का मौका नहीं चूकेगा.
ये भी पढे़ं : श्रीलंका: संसद भंग करने के सिरीसेना के फैसले को SC ने पलटा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)