ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद का शीतकालीन सत्र: राफेल,सीबीआई और आरबीआई पर होगी भिड़ंत

सीसीपीए ने शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से 8 जनवरी तक बुलाने की सिफारिश की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संसद के शीतकालीन सत्र की तारीख को लेकर पिछले काफी समय से अटकले लगाई जा रही थीं. लेकिन अब इसकी तारीख तय हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से 8 जनवरी तक चलेगा. संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीपीए) ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मंगलवार रात मुलाकात की. यहां हुई चर्चा में सत्र की तारीख तय की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीसीपीए की सिफारिश

सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह के साथ हुई बैठक में सीसीपीए ने 11 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच शीतकालीन सत्र बुलाने की सिफारिश की. बता दें कि आमतौर पर शीतकालीन सत्र नवंबर में बुलाया जाता है, लेकिन लगातार दूसरे साल यह सत्र दिसंबर में बुलाया जा रहा है. पिछले साल भी दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते सत्र को टाला गया था.

0

घेरने को तैयार विपक्ष

इस बार संसद का यह शीतकालीन सत्र पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के बीच होगा. इसीलिए सत्र में विपक्ष और सरकार के बीच जमकर हंगामा होना लाज़मी है. विपक्ष सरकार को राफेल, सीबीआई और आरबीआई जैसे मुद्दों पर घेरने का मौका नहीं चूकेगा.

ये भी पढे़ं : श्रीलंका: संसद भंग करने के सिरीसेना के फैसले को SC ने पलटा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×