ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली कांग्रेस में भी रार, शीला दीक्षित से नाराज हैं पीसी चाको

शीला दीक्षित के फैसलों से दिल्ली के स्थानीय नेता भी हैं नाराज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने पूर्व सीएम और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित को लेटर लिख कर नाराजगी जताई है. पीसी चाको का कहना है कि उनसे बिना सलाह लिए ही दिल्ली में जिला और ब्लॉक स्तर पर ऑब्जर्वरों की नियुक्ति कर दी गई, बता दें कि शीला दीक्षित ने 12 जुलाई को दिल्ली में 14 जिला ऑब्जर्वर और 280 ब्लॉक ऑब्जर्वर नियुक्त किए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्षों ने भी जताई आपत्ति

पीसी चाको ने मीडिया को बताया है कि शीला दीक्षित ने ये फैसला खुद लिया है और इस बात की जानकारी दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्षों को भी नहीं थी. साथ ही ये भी बताया कि दिल्ली के तीन कार्यकारी अध्यक्षों हारुन यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव ने राहुल गांधी, पीसी चाको और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को भी चिट्ठी लिखकर ये बताया था कि शीला ने ऑब्जर्वर नियुक्त करने का फैसला उनको बिना बताए लिया है.

शीला दीक्षित के फैसले को पलट चुके हैं पीसी चाको

इससे पहले दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित ने पार्टी की सभी 280 ब्लॉक स्तरीय समितियां भंग करने का फैसला किया था. फिर अगले ही दिन दिल्ली के प्रभारी पी सी चाको ने इस फैसले को पलट दिया. ये पहला मौका था जब दोनों के बीच का मतभेद खुलकर सामने आया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना से पहले राहुल गांधी के साथ शीला दीक्षित और चाको समेत दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में राहुल गांधी ने अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एकजुट होकर काम करने की सलाह दी थी. वहीं शीला ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की करार हार के कारणों का पता लगाने के लिए खुद की बनाई समिति की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी से मिलने के बाद ब्लॉक समितियां भंग कर दीं.

इसके बाद कांग्रेस नेताओं का एक समूह के सी वेणुगोपाल और चाको से मिला था और उसने ब्लॉक समितियां भंग करने के कदम का विरोध किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×