ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान हाईकोर्ट में पायलट समेत 19 MLA की याचिका पर आज फिर सुनवाई

बता दें कि सचिन पायलट के बगावती सुर के बाद से कांग्रेस सरकार एक बड़े संकट का सामना कर रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान में सियासी अखाड़े की लड़ाई में आज हाईकोर्ट में फिर सुनवाई है सकता है. स्पीकर सीपी जोशी के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट गए 19 विधायकों की याचिका पर सुनवाई हो रही है. स्पीकर ने पायलट समेत 19 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया था और पूछा था कि वो व्हिप जारी होने के बावजूद विधायक दल की बैठक में क्यों नहीं पहुंचे?

साथ ही पूछा गया कि आखिर क्यों उन्हें अयोग्य घोषित न किया जाए. जवाब देने के लिए दो दिन का वक्त दिया गया. लेकिन नोटिस जारी होने के बाद बागी विधायकों को इस बात की चिंता सताने लगी कि स्पीकर दो दिन बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसीलिए सबसे पहले दो दिग्गज वकीलों हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी को मैदान में उतारा गया और बागी विधायक हाईकोर्ट पहुंच गए. मांग थी कि जो नोटिस स्पीकर ने जारी किया है वो संवैधानिक रूप से गलत है, इसीलिए इसे तुरंत खारिज किया जाए. 

राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार को सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर सुनवाई हुई थी. चीफ जस्टिस इंद्रजीत महंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की बेंच के सामने कांग्रेस विधायकों की ओर से हरीश साल्वे ने दलीलें दीं. उन्होंने कहा था कि विधानसभा के बाहर किसी भी गतिविधि को दल-बदल विरोधी अधिनियम का उल्लंघन नहीं माना जा सकता.

बता दें कि सचिन पायलट के बगावती सुर के बाद से कांग्रेस सरकार एक बड़े संकट का सामना कर रही है. पायलट ने घोषणा की थी कि गहलोत सरकार अल्पमत में है, क्योंकि उनके पास 30 विधायकों का समर्थन है.
उसके बाद से ही गहलोत खेमे के विधायक एक पांच सितारा होटल में डेरा जमाए हुए हैं, जबकि पायलट खेमे के विधायक मानेसर के एक होटल से निकलने के बाद कथित तौर पर दिल्ली में अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- कौन हैं सचिन पायलट खेमे के ‘चाणक्य’ भंवर लाल और बाकी सिपाही

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×