पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने रविवार को भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत पर केंद्र पर कटाक्ष करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह एक ऐसा विषय है जिस पर केंद्र की BJP सरकार "टिप्पणी नहीं करेगी".
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि, '
"दानिश सिद्दीकी की दुखद मौत और बढ़ती महंगाई दो ऐसे विषय हैं जिन पर बीजेपी-एनडीए सरकार कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेगी. क्योंकि ये दोनों मुद्दे "हमारे सुरक्षा, विकास और कल्याण से जुड़े है".पी. चिदंबरम
सिद्दीकी, एक भारतीय फोटो जर्नलिस्ट थे जिन्हें पुलित्जर पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था, जो रॉयटर्स के लिए काम करते थे, शुक्रवार को अफगानिस्तान की सीमा के पास कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच संघर्ष को कवर करते हुए इन्हें अपनी जान गवानी पड़ी.
पिछले कुछ वर्षों में, सिद्दीकी ने भारत, दक्षिण एशिया और भी देशों के प्रमुख समाचार घटनाओं के कुछ सबसे दिलचस्प क्षणों को कैद किया है.
उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पिनाराई विजयन, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला शामिल हैं.
रविवार को, चिदंबरम ने देश में बढ़ती महंगाई पर भी ध्यान केंद्रित कर कहा कि केंद्र ने इसके बारे में बात नहीं करने का मन बना लिया है. एक अन्य ट्वीट में, चिदंबरम ने राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की जुलाई में प्रकाशित प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए कहा कि
पी. चिदंबरम ने कहा, "भारत की उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति द्वारा निर्धारित ऊपरी सीमा का सरकार और आरबीआई ने उल्लंघन किया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)