ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM ने देवगौड़ा को कहा-हैप्पी बर्थडे येदियुरप्पा को कब देंगे बधाई 

येदियुरप्पा सरकार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में चुनाव परिणाम आने के बाद से वहां सियासी घमासान मचा हुआ है. लेकिन इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेडीएस चीफ और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा को जन्मदिन की बधाई दी. वैसे पीएम ने देवगौड़ा को जन्मदिन की बधाई तो दे दी है, लेकिन कर्नाटक के नए सीएम बने येदियुरप्पा को ट्विटर पर अभी तक कोई बधाई संदेश नहीं दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा “मैं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को जन्मदिन की बधाई देता हूं और उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना करता हूं.”

येदियुरप्पा सरकार को चुनौती

कर्नाटक चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने वाली बीजेपी ने बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार तो बना ली है. लेकिन कांग्रेस और जेडीएस ने राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता दिए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

गुरुवार को देर रात चली सुनवाई में कोर्ट ने येदियुरप्पा सरकार का शपथ ग्रहण रोकने से इनकार कर दिया था. हालांकि, कोर्ट ने ये कहा था कि येदुरप्पा ने राज्यपाल को जो समर्थन पत्र दिया था वो कोर्ट के सामने पेश करें. इस याचिका पर शुक्रवार को फिर से सुनवाई होगी.

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और देवगौड़ा की जेडीएस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन बनाने का फैसला किया था. हालांकि राज्यपाल की तरफ से बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिला था. जिसके बाद से राज्य में सियासी घमासान तेज है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: येदियुरप्पा की किस्मत का फैसला आज, SC में होगी सुनवाई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×