ADVERTISEMENTREMOVE AD

'PM मोदी के पास देश भर में भाषण देने का समय है लेकिन संसद में नहीं'- खड़गे

Mallikarjun Kharge ने कहा, जो सरकार मणिपुर के लोगों की पुकार नहीं सुनती, वह मानवता पर कलंक है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की आलोचना करते हुए कहा कि वह मणिपुर हिंसा पर संसद में बोलना नहीं चाहते, जो लोकतंत्र का मंदिर है, लेकिन उनके पास देश भर में राजनीतिक भाषण देने के लिए पर्याप्त समय है जो "लोकतंत्र को खराब" कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जो सरकार मणिपुर के लोगों की पुकार नहीं सुनती, वह मानवता पर कलंक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खड़गे ने एक ट्वीट में कहा, मणिपुर का जलना देश के लिए एक काला अध्याय है. जिस सरकार ने पिछले 85 दिनों से मणिपुर के लोगों की चीख-पुकार पर ध्यान नहीं दिया, वह मानवता पर कलंक है. संसद सत्र चल रहा है और प्रधानमंत्री सदन में बोलने के बजाय जगह-जगह जाकर भाषण दे रहे हैं, यह लोकतंत्र को कलंकित कर रहा है.

उन्होंने कहा, विपक्ष को गाली देकर, मोदी सरकार के कुकर्मों को मिटाया नहीं जा सकता. केवल दलित, जनजाति और पिछड़े विरोधी लोग ही काले कपड़ों का मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन हमारे लिए काला रंग विरोध और ताकत का प्रतीक है. काला रंग न्याय का प्रतीक है और सम्मान का प्रतीक है. मणिपुर के लोग न्याय, शांति और सम्मान के पात्र हैं.''

उन्होंने कहा, "भाजपा मणिपुर के जीवन को अंधकार में धकेलकर, तानाशाही रवैया अपनाकर, मुद्दे से ध्यान भटकाकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती. संसद के इतिहास में इससे बुरा दौर कभी नहीं आया."

उन्होंने मीडिया को दिए अपने बयान का वीडियो भी संलग्न किया.

कांग्रेस और विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री से मणिपुर की स्थिति पर बयान देने और पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×