पंजाब (Punjab) में 5 जनवरी को सुरक्षा में कथित चूक के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की रैली रद्द हो गई और उन्हें वापस लौटना पड़ा. ये घटना एक फ्लाइओवर पर घटी जहां प्रधानमंत्री का काफिला 15 से 20 मिनट के लिए फंसा रहा. गृह मंत्रालय ने इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया.
लेकिन इस पूरे मसले पर अब जो राजनीति हो रही है उसको देखकर लगता है कि कोई भी पार्टी इस मुद्दे पर पीछे नहीं रहना चाहती. आइए देखते हैं कि इस पर किसने क्या बोला?
पंजाबियत को बदनाम करने की साजिश- चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम की सुरक्षा से जुड़े इस पूरे विवाद पर कहा कि ये बीजेपी की राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश है. चन्नी ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में ये भी कहा कि ये पंजाबियत को बदनाम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा,
"ये पंजाब और पंजाबियत को बदनाम करने की एक गहरी साजिश है, ये राज्य में स्थिति खराब करने की कोशिश है. ये पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश है."
उन्होंने आगे कहा कि, "दरअसल, पीएम का इरादा 10 किमी पहले वापस लौटने का था क्योंकि कार्यक्रम स्थल पर 70,000 कुर्सियाँ लगाई गई थीं. सभी कुर्सियाँ खाली थीं. उन्हें लगा कि कार्यक्रम स्थल से 10 किमी पहले यू-टर्न लेना बेहतर है."
स्वांग रच रहे हैं पीएम मोदी-सिद्धू
पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को राजनैतिक ड्रामा बताया है. उन्होंने कहा, रैली में 70 हजार कुर्सियां लगाई गई थीं. लेकिन 500 भी लोग नहीं आए. ऐसे में ये सब ड्रामा किया गया है. सिद्धू ने कहा, बीजेपी पंजाब को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि,
"हर एक पंजाबी, कांग्रेस का कार्यकर्ता देश की रक्षा के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा. पीएम मोदी जी पंजाब में ये कहना कि आपकी जान को खतरा है ये स्वांग है, ये ड्रामा है. ये मैं मानता हूं कि बड़ी सफाई से बेइज्जती को बचाने का प्रयास है."
पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना में जुटे असम के मुख्यमंत्री और BJP नेता
बुधवार को पंजाब में सुरक्षा चूक के बाद आज शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और अन्य बीजेपी नेताओं ने गुवाहाटी के उग्रतारा मंदिर में 'रुद्र यज्ञ'किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए विशेष प्रार्थना की.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "जिस तरह से उन्होंने (कांग्रेस) ने पीएम मोदी की हत्या करने की कोशिश की, उसने एक बार फिर भारत के लोगों के सामने पार्टी की मानसिकता को उजागर कर दिया है," उन्होंने कहा,
“बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं और असम के लोगों ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की. पूरे असम में, विभिन्न मंदिरों में, 'महामृत्युंजय यज्ञ' किया गया है. हमने माँ के सामने प्रार्थना की और प्रधानमंत्री के 100 साल के जीवन के लिए प्रार्थना करने के लिए दिन भर भक्ति कार्यक्रम भी आयोजित किए."हिमंत बिस्वा सरमा, सीएम, असम
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री पहुंचे हाजी अली दरगाह
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को मुंबई में हाजी अली दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "कल्याण और लंबी उम्र" के लिए प्रार्थना की.
सामाजिक, धार्मिक और शैक्षिक संगठनों के कई प्रमुख लोगों के साथ नमाज अदा करने के बाद नकवी ने कहा कि पीएम की हालिया पंजाब यात्रा के दौरान जो हुआ वह न केवल सुरक्षा का उल्लंघन है, बल्कि आपराधिक साजिश का एक गंभीर मामला भी है.
घर-घर कैंपेन, मानव श्रृंखला और विरोध प्रदर्शन- बीजेपी की रणनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के रास्ते में कथित सुरक्षा उल्लंघन को लेकर कांग्रेस के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना के बारे में लोगों से बात करने के लिए घर-घर जाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर देश भर में दो घंटे तक मौन विरोध प्रदर्शन किया.
रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के विरोध में वह देशभर में मानव श्रृंखला भी बनाएगी. पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि सुरक्षा उल्लंघन के पीछे एक "योजना" थी.
योगी का पूजा-पाठ, शिवराज का महामृत्युंजय जाप और खट्टर का यज्ञ
वाराणसी में सीएम योगी ने पीएम मोदी के लिए विशेष पूजा-अनुष्ठान किया. उन्होंने कहा कि "बाबा विश्वनाथ जी और काल भैरव की प्रधानमंत्री पर कृपा है. पंजाब में जो कुछ हुआ है, वह भारत की संवैधानिक मान्यताओं और लोकतांत्रिक व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाला है." भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया. ये जाप गुफा मंदिर में किया गया.
इससे पहले शुक्रवार की सुबह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्य विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरएल कटारिया और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पीएम के लंबे जीवन के लिए पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में 'यज्ञ' और 'महामृत्युंजय' धार्मिक अनुष्ठान किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)