ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरे से पहले BJP और BRS में छिड़ा पोस्टर वार

बीआरएस ने पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री से पिछले 10 वर्षों के दौरान तेलंगाना से किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर सवाल उठाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रविवार को तेलंगाना यात्रा से कुछ घंटे पहले हैदराबाद में बीआरएस और बीजेपी के बीच पोस्टर युद्ध छिड़ गया.

जहां सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री से पिछले 10 वर्षों के दौरान तेलंगाना से किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर सवाल उठाया है, वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर को हर पांच साल में तेलंगाना का सबसे बड़ा विधायक खरीदार बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीआरएस समर्थकों ने शमशाबाद हवाई अड्डे के पास पोस्टर चिपकाए हैं जहां प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करने और सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करने के लिए महबूबनगर जाने से पहले उतरेंगे.

एक बैनर पर लिखा है, “मोदी जी का स्वागत है, पलामुरु-रंगारेड्डी परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा देने के आपके वादे का क्या हुआ.”

एक अन्य पोस्टर में लिखा है, 'सौतेला व्यवहार.' इसमें यह भी लिखा है कि मोदी को महबूबनगर जाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पोलावरम और ऊपरी भद्रा परियोजनाओं के लिए राष्ट्रीय दर्जा दिया, जबकि पलामुरू-रंगारेड्डी परियोजना को इससे वंचित रखा गया है."

0

एक अन्य पोस्टर में तेलंगाना के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के वादों पर प्रकाश डाला गया है. इनमें आईटीआईआर, टेक्सटाइल पार्क, डिफेंस कॉरिडोर, काजीपेट कोच फैक्ट्री, मिशन भगीरथ फंड, बय्याराम स्टील प्लांट, हल्दी बोर्ड, मेडिकल कॉलेज और आईआईएम शामिल हैं.

एक अन्य पोस्टर के जरिए बीआरएस ने कहा कि राज्य का अपमान करने के बाद मोदी को तेलंगाना जाने का कोई अधिकार नहीं है.

पोस्टर में तेलंगाना गठन के बारे में अलग-अलग मौकों पर संसद में बोलते हुए मोदी की चार अलग-अलग तस्वीरें हैं.

पोस्टर में प्रधान मंत्री के उद्धरण, "बच्चे को बचाने के लिए मां को मार डाला गया" का भी उल्लेख किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसमें 2018, 2022 और 2023 में दिए गए मोदी के भाषणों के उद्धरण भी थे. इसमें 8 सितंबर, 2023 को की गई उनकी टिप्पणियों का भी जिक्र था जिसमें कहा गया था 'तेलंगाना खुश नहीं था.'

इस बीच, बीजेपी ने मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधते हुए पोस्टर चिपकाकर और बीआरएस पर पलटवार किया है. एक पोस्टर में उन्हें हर पांच साल में तेलंगाना का सबसे बड़ा विधायकों का खरीदार बताया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×