ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू के जन्मदिन पर पोस्टर वॉर, बर्थडे की मिठाई के लिए मची लूट

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पिता के जन्मदिन पर उनसे मिलने रांची पहुंचे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर पार्टी गरीबों को खाना खिला रही हैं, तो वहीं वहीं विरोधियों ने पटना के चौक-चौराहों पर लालू प्रसाद की 73 संपत्तियों की सूची का एक पोस्टर लगाकर उनका हमला बोला है. विरोधियों के जारी इस पोस्टर का नाम 'लालू परिवार का संपत्तिनामा', '73 वें जन्मदिवस पर 73 संपत्ति, श्रृंखला' दिया गया है.

पोस्टर में लालू और उनके परिवार की 73 संपत्तियों का ब्योरा लिखने का दावा किया गया है. पोस्टर में विशेष रूप से कहा गया है कि राजनीतिक धौंस से बटोरी गई संपत्तियों की श्रृंखला और शेष है. संपत्ति, विरासत, धाक,

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पोस्टर को लेकर राजधानी में चर्चा है. इधर, आरजेडी और कांग्रेस ने इस पोस्टर की आलोचना करते हुए इसे राजनीति का घृणित हथकंडा बताया है. आरजेजी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में ऐसा घृणित राजनीति कभी देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि लगाने वाले भी पिछले दरवाजे से पोस्टर लगा रहे, सामने नहीं आते. उन्होंने जदयू का बिना नाम लिए कहा कि खुद तो 55 घोटालों का हिसाब नहीं दे रहे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की संपत्ति बिहार की 12 करोड़ जनता है और समय आने पर ऐसे लोगों को वे बता देंगे.

वहीं बिहार प्रदेश के युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने इसे ओछी राजनीति बताते हुए कहा कि ऐसे समय में यह सियासत का घिनौना चेहरा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोध अपनी जगह है लेकिन जन्मदिन पर यह घृणित कार्य शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जदयू में कौन क्या है, यह किसी से छिपा नहीं है.

पार्टी की तरफ से लालू के जन्म दिन पर मिठाई बांटी गई, जिसको लेकर हंगामा मच गया और मिठाई के लिए लूट भी मच गई.

राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है-

आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. प्रभु की कृपा आप पर हर पल हर क्षण बनी रहे.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पिता के जन्मदिन पर उनसे मिलने रांची पहुंचे हैं. आरजेडी लालू के जन्मदिन को 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मना रही है.

ये भी पढ़ें- लालू के जन्मदिन पर राबड़ी देवी का संदेश,तेजप्रताप बोले-मिस यू पापा

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×