ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू के जन्मदिन पर राबड़ी देवी का संदेश,तेजप्रताप बोले-मिस यू पापा

लालू चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे हैं, फिलहाल वे स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद 11 जून को 73 साल के हो गए हैं. इस मौके पर पार्टी ने 73 हजार गरीब लोगों को खाना खिलाया तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लालू को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामना दी है. लालू के बेटे तेजस्वी इस मौके पर लालू प्रसाद से मिलने रांची पहुंचें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है, उन्होंने लालू यादव को भेजे बधाई संदेश में लिखा-

“आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. प्रभु की कृपा आप पर हर पल हर क्षण बनी रहे. साजिशकर्ताओं ने जेल तो भगवान श्रीकृष्ण को भी भेज दिया था. आप स्वस्थ रहें और गरीबों के सम्मान व अधिकार के लिए यूं ही लड़ते रहें. यही एक परम प्रार्थना है यही एक दिली दुआ है.

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप अपने पिता को जन्मदिन के मौके पर पटना देवी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की और आरती में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने पिता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. तेजप्रताप ने अपने संदेश में लिखा-

“जेपी आंदोलन को लीड करने और देश में फासीवाद की चूले हिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मंडल कमीशन के हीरो को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. मिस यू सो मच पापा.”

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पिता के जन्मदिन पर उनसे मिलने रांची पहुंचे हैं. आरजेडी लालू के जन्मदिन को 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मना रही है. इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने है. आरजेडी भी कोरोना के बहाने नीतीश सरकार पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.

सजा काट रहे हैं लालू

लालू प्रसाद चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे हैं, फिलहाल वे स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी बोले-कोरोना, भूकंप-तूफान भारत के सामने एक साथ कई चुनौती

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×