विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद आज 28 मार्च को प्रमोद सावंत (Pramod sawant) ने गोवा (Goa) के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर पीएम मोदी भी शामिल हुए.
सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
बता दें कि बीजेपी ने गोवा में से कुल बीस सीटें जीती, जिसका वोट प्रतिशत 33.3 है.
प्रमोद सावंत पहली बार 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सीएम बने थे. गोवा की सांकेलिम विधानसभा सीट से वो तीन बार विधायक बने हैं. साथ ही वह विधानसभा के पूर्व स्पीकर रह चुके हैं. सावंत पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं.
48 वर्षीय सीएम प्रमोद सावंत ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बीजेपी युवा विंग के नेता के रूप में की थी और वह पर्रिकर के कट्टर समर्थक थे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अपने गृहनगर कोठांबी में वो बचपन से एक आरएसएस कार्यकर्ता थे और बाद में बीजेपी के युवा नेता बने.
कैबिनेट में किन नेताओं को मिली जगह?
प्रमोद सावंत के साथ आठ और विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.
रवि नाईक
नीलेश कब्रल
विश्वजीत राणे
माविन गुदिन्हो
सुभाष शिरोडकर
रोहन खुंटे
गोविंद गौड़े
अतानासियो मोनसेराते को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.
40 सीटों में से 20 पर बीजेपी का कब्जा
40 सीटों वाले गोवा में बीजेपी ने 20 सीटें जीती हैं. वहीं, कांग्रेस ने 11, आप ने 2, एमजीपी ने 2, और 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने एमजीपी की 2 और 3 निर्दलियों के समर्थन में सरकार बनाने का दावा किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)