ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने कहा-शिवसेना में आकर भी स्मृति पर गाती रहूंगी गाना 

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, शिवसेना में आकर भी बीजेपी के खिलाफ बोलने में गुरेज नहीं 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस छोड़ कर शिवसेना का दामन थामने वाली प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वह अभी भी स्मृति ईरानी की डिग्री पर बनाया गया अपना गाना गाती रहेंगी. उन्होंने कहा कि आपने गौर किया होगा कि पिछले पांच साल के दौरान अगर बीजेपी सरकार ने गलत किया है तो शिवसेना उसके खिलाफ बोलने से नहीं हिचकिचाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, कांग्रेस अपनी विचारधारा पर नहीं चल रही

बदसलूकी के मुद्दे पर कांग्रेस छोड़ कर शिवसेना में शामिल प्रियंका चतुर्वेदी से पूछा गया था कि उन्होंने मोदी सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं स्मृति ईरानी कि डिग्री को लेकर गाना गया था. लेकिन अब जबकि वह बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना में शामिल हो गईं हैं तो क्या अब भी यह गाना गाती रहूंगी. उन्होंने कहा, हां मैं यह गाना तो गाते रहूंगी.

0

प्रियंका चतुर्वेदी ने इस्तीफे से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी में कहा था कि पार्टी की विचारधारा और राहुल गांधी के सबको साथ लेकर चलने के विचार ने वह प्रभावित हुई थीं. इसलिए 10 साल पहले वह पार्टी में शामिल हुईं. कांग्रेस महिला सशक्तीकरण और महिलाओं के अधिकार की वकालत करती है, लेकिन यह देखना दुखद है कि पार्टी ने उस विचारधारा पर काम नहीं किया. मथुरा में पार्टी के कार्यक्रम में हुए मेरे साथ दुर्व्यवहार के बाद भी मेरे सम्मान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. अब वक्त आ गया है कि मुझे कांग्रेस से बाहर निकलकर दूसरे क्षेत्रों पर अपना फोकस बढ़ाना चाहिए.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये मामला तब शुरू हुआ, जब प्रियंका चतुर्वेदी सितंबर 2018 में राफेल मुद्दे पर मथुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं. इसी दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रियंका के साथ कथित तौर पर बदतमीजी की थी, जिसके बाद उन लोगों को पार्टी से सस्‍पेंड कर दिया गया था. लेकिन अब दोबारा उन लोगों को पार्टी में शामिल कर लिया गया है.

प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया था, जिसमें इस बात की जानकारी थी कि ससपेंड किये गए सदस्यों ने अपने व्यवहार और आचरण के लिए खेद जताया है. उनके अनुरोध पर उन्हें पार्टी में फिर से शामिल किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×