प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. प्रियंका ने वाराणसी में किसान न्याय रैली में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आरोपी मंत्री का बचाव कर रहे हैं, जबकि पीएम लखनऊ आने के बाद भी लखीमपुर खीरी के पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं गए.
प्रियंका ने लखीमपुर खीरी कांड का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार केंद्रीय मंत्री और उसके आरोपी बेटे को बचाने में लगी हुई है.
प्रियंका ने कहा, ''मैं पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही थी, मुझे रोकने के लिए हर जगह पुलिस तैनात कर रखी थी, पीड़ित परिवारों को नजरबंद किया गया, लेकिन अपराधी को पकड़ने के लिए कोई पुलिस वाला तैयार नहीं दिखा.''
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ''आपने कभी ऐसा देखा है कि कोई आदमी 6 किसानों को कुचल दे और उसपर कोई कार्रवाई नहीं हो. उससे कहा जाए कि आइए हमसे बात कीजिए.मुख्यमंत्री खुद आरोपी मंत्री का बचाव कर रहे हैं.''
उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि
जो पीएम लखनऊ आ सकते थे, वो 2 घंटे की दूरी पर लखीमपुर खीरी नहीं जा सकते थे? पीड़ित परिवारों का हाथ नहीं पकड़ सकते थे, उनके आंसू नहीं पोछ सकते थे?
प्रियंका गांधी ने कहा कि किसान 300 से ज्यादा दिन से आंदोलन कर रहे हैं, 600 से ज्यादा किसानों की इस आंदोलन में मौत हुई है. यह किसानों की फसल पीएम के खरबपति मित्रों को देने की साजिश है. इस देश में बस 2 तरह के लोग सुरक्षित हैं, बीजेपी वाले और पीएम मोदी के खरबपति दोस्त.
एयर इंडिया को टाटा के बेचे जाने पर भी उन्होंने सवाल उठाए. कांग्रेस महासचिव ने कहा, '' पीएम मोदी ने खुद के लिए जो 2 विमान खरीदे हैं, उसकी कीमत 16,000 करोड़ रुपये है, लेकिन पूरे एयर इंडिया को केवल 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)