ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिरासत,अरेस्ट...3 दिन की 'जंग' के बाद लखीमपुर के पीड़ितों से मिले राहुल-प्रियंका

बुधवार देर शाम राहुल-प्रियंका भारी सुरक्षा के बीच लखीमपुर खीरी पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले.

छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बुधवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा के पीड़ित परिवार से मुलाकात की . दोनों ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. यूपी सरकार से चली लंबी-खींचतान के बाद आज दोनों नेताओं को हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलने की अनुमति दी गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लवप्रीत सिंह के परिवार से की बात

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसान लवप्रीत सिंह के परिजनों से मिले. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी भी मौजूद थे. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया.

इससे पहले राहुल और प्रियंका का काफिला देर शाम लखीमपुर खीरी पहुंचा था. राहुल गांधी आज ही दिल्ली से लखनऊ पहुंचे थे, वहां एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ लगभग घंटे के चल विवाद के बाद वो सीतापुर के लिए रवाना हो गए थे. सीतापुर में बहन प्रियंका गांधी को साथ लेकर वे लखीमपुर के लिए रवाना हुए थे.

प्रियंका ने बांटा परिवार का दर्द

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में 3 अक्बटूर को हुई हिंसा के बाद ही धारा 144 लागू है. पूर इलाके में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है, राहुल-प्रियंका को भी भारी सुरक्षा में लखीमपुर ले जाया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×