प्रियंका गांधी को कांग्रेस में पूर्वी यूपी का जिम्मा दिए जाने के बाद पार्टी में उत्साह की लहर है. पार्टी का कहना है कि इससे योगी और मोदी को सीधी चुनौती मिलेगी. जबकि बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने साबित कर दिया है कि वह परिवार की पार्टी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने कहा कि प्रियंका के आने से कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा और कांग्रेस जोरदार ढंग से लड़ेगी.
प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने उन्हें महासचिव बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वह जिंदगी के हर मोड़ पर प्रियंका के साथ हैं. वाड्रा ने कहा कि प्रियंका में वो करिश्मा है कि वह कांग्रेस को सफलता के शिखर पर पहुंचा सकती हैं. प्रियंका को महासचिव बनाए जाने पर बीजेपी ने कहा, साबित हो गया कांग्रेस परिवार की पार्टी है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, हर मोड़ पर प्रियंका के साथ
प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने उन्हें महासचिव बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वह जिंदगी के हर मोड़ पर प्रियंका के साथ हैं. वाड्रा ने कहा कि प्रियंका में वो करिश्मा है कि वह कांग्रेस को सफलता के शिखर पर पहुंचा सकती हैं.
बीजेपी ने कहा,हर बार चुनाव के पहले प्रियंका कार्ड
प्रियंका को महासचिव बनाए जाने पर बीजेपी ने कहा, साबित हो गया कांग्रेस परिवार की पार्टी है. पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि कहा, चुनाव से पहले कांग्रेस 'प्रियंका कार्ड' चलाती है. यह पार्टी परिवारवाद से उबर नहीं पाई है. हालांकि बीजेपी की ओर से कहा गया है कि प्रियंका का यूपी में कोई असर नहीं होगा.
प्रियंका योगी-मोदी का जवाब : रेणुका चौधरी
प्रियंका को महासचिव बनाए जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि प्रियंका यूपी में योगी का जवाब है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाया जा रहा है. बीजेपी के नेता अपने गिरेबान में नहीं झांकते. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला प्रियंका ही करेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)