ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव:गोरखपुर में प्रियंका गांधी ने CM योगी को घेरा,SP-BSP पर भी साधा निशाना

Priyanka Gandhi ने प्रतिज्ञा रैली में कहा "मर जाऊंगी लेकिन इस BJP के साथ कभी कोई मिलावट नहीं करूंगी"

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly election) से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उनके ही गढ़ गोरखपुर में निशाना साधा है. गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपने गुरु गोरखनाथ की शिक्षाओं के खिलाफ राज्य में सरकार चला रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंच साझा करते हुए प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार रोजाना लोगों पर हमले कर रही है, जबकि राज्य में दलितों, अल्पसंख्यकों का शोषण किया जा रहा है.

"दलितों, बुनकरों, ओबीसी, गरीबों, अल्पसंख्यकों और ब्राह्मणों का शोषण किया गया है. योगी जी गुरु गोरखनाथ की शिक्षाओं के खिलाफ सरकार चला रहे हैं. यह सरकार दैनिक आधार पर लोगों पर हमला कर रही है."
प्रियंका गांधी

आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर कांग्रेस के खोए जनाधार को मजबूत करने की कोशिश करती प्रियंका गांधी ने लखीमपुर हिंसा को लेकर भी राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

“लखमीपुर खीरी में जिस तरह से किसानों की हत्या की गई और उनकी बिल्कुल सुनवाई नहीं हुई उस तरह से सरकार ने दिखाया कि किसानों की इस देश में बिल्कुल सुनवाई नहीं होती है. आज अगर किसान प्रताड़ित है तो सरकार उसकी थोड़ी-सी भी मदद करने के लिए तैयार नहीं है.”
प्रियंका गांधी
0

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपने अभियान की शुरुआत 10 अक्टूबर को वाराणसी से एक रैली के साथ की थी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.

महिलाओं के लिए पार्टी टिकट में 40 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा करके कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य को बदलने की कोशिश की है. कांग्रेस महासचिव सूबे में महिला राजनीति और जातिगत भेदभाव को चुनावी समीकरण में फिट करती नजर आ रही हैं.

सपा, बसपा पर भी साधा निशाना

गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जरूरत के समय लोगों के साथ खड़े नहीं होते हैं.

“वे (सपा और बसपा) कहते हैं कि कांग्रेस भाजपा से मिली हुई है. मैं पूछना चाहती हूं संघर्ष , संकट में वे आपके साथ क्यों नहीं खड़े होते. सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है. मैं मर जाऊंगी लेकिन इस भाजपा के साथ कभी कोई मिलावट नहीं करूंगी”
प्रियंका गांधी

हालांकि इसपर पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने हरदोई में कहा कि

“हमारे और अन्य नेताओं के खिलाफ जो ईडी और सीबीआई की जांच चल रही है, वह कांग्रेस की वजह से है. उनमें (बीजेपी और कांग्रेस) कोई अंतर नहीं है. कांग्रेस बीजेपी है और बीजेपी कांग्रेस है”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूपेश बघेल ने किया बीजेपी पर हमला

इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया और कई मुद्दों पर राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा.

"हमारी बेटियां न केवल फर्श पर झाड़ू लगाती हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर लक्ष्मी बाई और दुर्गा भी बन जाती हैं. जब देश के लिए खुद को बलिदान करने की जरूरत होती है, तो वे इंदिरा गांधी भी बन जाती हैं. मैं योगी आदित्यनाथ से कहना चाहता हूं कि वह पूर्वांचल से पूरे यूपी से बीजेपी को झाड़ू लगा देंगी”
भूपेश बघेल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×