ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी विदेश से लौटीं,राहुल के घर UP के नेताओं के साथ बैठक

बैठक में केसी वेणुगोपाल और पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस पार्टी की महासचिव और लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी स्वदेश लौट आई हैं. स्वदेश लौटते ही प्रियंका ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है.

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि प्रियंका गांधी ने पार्टी अध्यक्ष और अपने भाई राहुल गांधी के आवास पर उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में केसी वेणुगोपाल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद यूपी कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ प्रियंका गांधी की यह पहली बैठक है.

प्रियंका पर बड़ी जिम्‍मेदारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते महीने की 23 तारीख को अपनी बहन प्रियंका गांधी को पार्टी महासचिव नियुक्त करते हुए लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी थी.

प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. पीएम मोदी की हाई-प्रोफाइल सीट वाराणसी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर उसी पूर्वी यूपी में आती हैं.

पीएम मोदी और सीएम योगी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने पूरी प्लानिंग कर ली है. प्रियंका को कमान सौंपने से पहले ही कांग्रेस ने लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में दो नए ऑडिटोरियम तैयार करा दिए हैं. इनमें एक ऑडिटोरियम में प्रियंका का 'वॉर रूम' होगा और दूसरे में मीडिया सेंटर. प्रियंका गांधी इसी वॉर रूम से पूर्वी उत्तर प्रदेश की रणनीति तैयार करेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×