पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह से भारत लौट आए हैं. लेकिन स्वदेश आते ही सिद्धू को अपने ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कड़ी आलोचना सुनने को मिली है. अमरिंदर सिंह ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि वो नवजोत सिद्धू ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से गले मिलकर गलत किया है और वो इसके खिलाफ हैं.
इमरान खान के शपथ ग्रहण के दौरान सिद्धू का बाजवा से गले मिलना किसी भी राजनेता को रास नहीं आ रहा है. बीजेपी ने राहुल गांधी से सिद्धू को सस्पेंड करने की मांग की है, और अब नवजोत सिंह सिद्धू की ही पार्टी के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके खिलाफ हो गए हैं.
हर रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. उनके आर्मी चीफ से गले कैसे लग सकते हैं, मैं इसके खिलाफ हूं. फैक्ट ये है कि उन्हें समझना चाहिए कि हमारे जवान हर रोज शहीद हो रहे हैं.
सिद्धू ने सफाई में क्या कहा?
इससे पहले सिद्धू ने अपनी सफाई में कहा कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा आगे की सीट पर बैठे सभी मेहमानों से मिल रहे थे, उसी दौरान वो उनके पास भी आए. नवजोत सिंह सिद्धू के मुताबिक पाक चीफ ने उनसे कहा, "हम एक ही संस्कृति से संबंध रखते हैं. गुरुनानक देव की 500वीं जयंती पर गुरुद्वारा दरबार साहिब के लिए करतारपुर बॉर्डर खोल देंगे." बता दें, गुरुद्वारा दरबार साहिब को लेकर सिख समुदाय के लोग काफी समय से भारत सरकार से पाकिस्तान से बातचीत के लिए कह रहे थे.
सबसे आगे बैठने पर भी दी सफाई
सिद्धू ने शपथ ग्रहण समारोह में पीओके के राष्ट्रपति मसूद खान के पास सबसे आगे बैठने पर उठे सवालों पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा, "अगर आपको कहीं मेहमान के रूप में बुलाया गया हो, तो आप वहीं बैठेंगे जहां आपकी सीट तय की गई होती है. पहले मैं खुद से किसी दूसरी सीट पर बैठ गया था. लेकिन फिर उन्होंने मुझे सबसे आगे बैठने के लिए कहा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)