ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरी कैबिनेट के साथ करतारपुर साहिब जाएंगे CM चन्नी, कैप्टन ने जताया PM का आभार

केंद्र सरकार की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का फैसला किया गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मंगलवार, 16 नवंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) खुलने के बाद पहले प्रतिनिधिमंडल के एक हिस्से के रूप में पूरा मंत्रिमंडल गुरुवार 18 नवंबर को करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेगा.

केंद्र सरकार की ओर से 17 नवबंर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने का फैसला किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार 16 नवंबर को इसका ऐलान किया.

करतारपुर में श्रद्धालुओं की आवाजाही मार्च 2020 में COVID-19 के कारण बंद कर दी गई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केन्द्र सरकार के इस फैसले का पंजाब के सीएम चन्नी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वागत किया है.

सीएम चन्नी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने के निर्णय का हार्दिक स्वागत करता हूं. इस प्रशंसनीय कदम ने उन लाखों भक्तों की आकांक्षाओं को पूरा किया है जो कोरोना महामारी के कारण 'दर्शन दीदार' से वंचित हैं.

चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के साथ कॉरिडोर को फिर से खोलने के मुद्दे को व्यक्तिगत रूप से उठाया था. यह फैसला पूरे पंजाबी समुदाय और विशेष रूप से सिख भाइयों के लिए एक खुशी का अवसर है. उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को पूरा मंत्रिमंडल श्री करतारपुर साहिब में माथा टेकेगा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस फैसले को स्वागत योग्य कदम बताया है.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर को वक्त पर खोलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का तहे दिल से आभार. यह फैसला हजारों भक्तों को गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व के मौके पर पवित्र मंदिर में पूजा करने का अवसर प्रदान करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पंजाब के बीजेपी नेताओं ने, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और तरुण चुग के साथ, मंगलवार को नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उनसे गुरूनाक के जन्मदिन 'प्रकाश पर्व' से पहले करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने का अनुरोध किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×