पंजाब में कांग्रेस (Congress) पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए मोहाली के मेयर, चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व विधायक ने शनिवार, 4 जून को बीजेपी ज्वाइन कर ली है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह कांगड़ और सुंदर शाम अरोड़ा उन नेताओं में शामिल हैं, जिनका बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भगवा पार्टी में स्वागत किया गया.
इससे पहले इन चारों का प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था, जो पिछले महीने बीजेपी में शामिल हुए थे.
वीडियो में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी दिखाई दे रहे थे, जो पार्टी में शामिल हो गए थे.
पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि बीजेपी ने "कचरा" को अपने पाले में ले लिया है और अगले चुनावों में महसूस करेगी कि उसने क्या "तोहफा" स्वीकार किया था. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की बदौलत कांग्रेस को राजनीतिक हार का सामना करना पड़ा. 20 फरवरी को हुए चुनाव में 117 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी केवल 18 सीटें जीत सकी थी.
बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लों (Kewal Singh Dhillon) को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाया था, वो भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इस साल मार्च में शिरोमणि अकाली दल छोड़ने वाले पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला भी भगवा पार्टी में शामिल हो गए हैं.
इसके अलावा मालवा इलाके के कम से कम तीन सीनियर राजनेता- रामपुरा फूल के पूर्व विधायक कांगर, बठिंडा के पूर्व विधायक सिंगला और मोहाली के एक पूर्व विधायक सिद्धू ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया.
होशियारपुर के पूर्व विधायक अरोड़ा दोआबा क्षेत्र के हैं और वेरका अमृतसर पश्चिम के पूर्व विधायक माझा क्षेत्र से हैं जबकि वेरका एक दलित नेता हैं, सिंगला और अरोड़ा सिख-बहुमत वाले राज्य में कांग्रेस के हिंदू चेहरे थे और सिद्धू और कांगर इसके जाट सिख चेहरे के रूप में जाने जाते थे.
आम आदमी पार्टी ने पार्टी में बदलाव करते हुए एक बहुत मजबूत लहर के बीच 92 सीटें जीतकर पंजाब में सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की.
शाम चौरासी विधानसभा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल की पूर्व विधायक मोहिंदर कौर जोश और कांग्रेस के पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के भाई और मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू बीजेपी में शामिल हो गए.
इस बीच आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'पंजाब कांग्रेस' का सारा कूड़ा बीजेपी में शामिल हो रहा है. बीजेपी, कांग्रेस का कूड़ादान बन गयी है.
सूत्रों के मुताबिक जाखड़ और सिरसा ने हाल ही में टर्नकोट के लगातार संपर्क में रहने की वजह से पार्टी बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
जाखड़ के एक सहयोगी ने कहा कि चार बार के कांग्रेस विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों के परिवार के सदस्य, जिन्होंने टिकट ना मिलने के बाद इस साल निर्दलीय चुनाव लड़ा, वे भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)